बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड महिला टीचर से लूटे एक लाख रुपये, वारदात CCTV में कैद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सहरसा में रिटायर्ड महिला टीचर के साथ एक लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. लूट की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपी टीचर का बैग छीनकर भागते नजर आ रहे हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.यह घटना सदर थाना क्षेत्र के नयाबाजार वार्ड नंबर 11 की बताई जा रही है.
वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. पीड़िता मीरा श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वो अपने पति के साथ पेंशन के रुपये निकाल कर रिक्शे से घर की तरफ आ रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश पीछे से आए और बैग छीनकर फरार हो गए.
रिटायर्ड महिला टीचर बाइक सवार बदमाशों ने छीने एक लाख रुपये उस बैग में एक लाख रुपये के अलावा उनकी चेक बुक, आधार कार्ड, पेनकार्ड और अलमारी की चाबी थी. पीड़िता ने खुद को रियायर्ड शिक्षिका बताया और पति रजिस्ट्री ऑफिस के बड़ा बाबू पद से सेवानिवृत हैं. इस घटना के बाद से पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल है, वह पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगा रही है.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू की इस मामले पर सदर थानाध्यक्ष श्री राम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तरफ से लगभग एक लाख रुपए के छीनने की बात बताई गई है. वह पति के साथ बैंक से रुपये निकालकर आ रही थी. बाइक सवार दो युवकों ने झपटा माकर बैग छीन लिया और फरार हो गए. आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़े
सड़क के किनारे डीएम,एसपी की भी गाड़ी खड़ी होगी तो मैं चालान काटूंगा
बेगूसराय में ट्रक पर लोड 400 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
फाइलेरिया से सुरक्षित रहेंगे बच्चे तो उज्जवल होगा देश का भविष्य: