डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत,दो घायल

डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत,दो घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के थाना क्षेत्र के बड़हरिया- सीवान मुख्यमार्ग के कुड़वा बाजार के समीप बाइक और डम्पर में टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया के वसीम अहमद के पुत्र सनौवर हक 19 वर्ष के रुप में हुई है। वहीं बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुड़वां गांव के राजू शाह के पुत्र राशिद शाह और महताब अहमद का पुत्र इलियास युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना पाकर एएसआई राजकुमा कश्यप और अशोक कुमार गहलोत ने कुड़वां बाजार के लोगो के सहयोग से तीनों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सनौवर हक की मौत हो गई।

वहीं घायल में एक युवक की हालत नाजुक बतायी जाती है। घटना साढ़े तीन बजे की है। बताया जाता है कि एक बाइक पर दो युवक सवार होकर सीवान की तरफ जा रहे थे। जबकि तीसरा युवक सनौवर हक अपनी बाईक से सीवान जा रहा था।

तभी बड़हरिया के कुड़वा के समीप सीवान की तरफ जा रहे डंपर से उनकी बाइक टकरा गई और इस सड़क दुर्घटना में तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये।जिनमें एक की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े

सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को दी गयी बाल अधिकारों की जानकारी

कैसे और क्यों हो वायु की गुणवत्ता बेहतर?

देवताओं की दीपावली का पर्व कार्तिक पूर्णिमा, कार्तिकेय की पूजा से शांत होते हैं क्रूर ग्रह : वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 

नेता बनने का भूत उतार दें, नहीं तो कर दिये जायेंगे बर्खास्त-केके पाठक

गंगा नहान को लेकर माँझी  रामघाट का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!