दरवाजे से बाइक चोरी
श्रीनारद मीडिया,अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
पानापुर(सारण)थाना क्षेत्र में अपराधियों ने तांडव शुरु कर दिया है।अपराधी एक के बाद एक करके बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे है।वही स्थानीय पुलिस तमासबीन बनी हुई है।बुधवार की रात थाना क्षेत्र धेनुकी एवं खजूरी गांव के दो घरो में चोरी एवं गुरुवार के बंधन बैंक से लूट की घटना का पुलिस उद्भेदन भी नही कर पाई कि शुक्रवार की रात अपराधियों ने अपने दुसाहस का परिचय देते हुए घर के बरामदे खड़ी एक बाईक की चोरी कर ली।बताया जा रहा है कि सेमराहां गांव निवासी सुनील साह अपनी हिरो स्पेलेंडर बाईक घर के बरामदे में खड़ी कर सो रहे थे।इसी बीच देर रात अज्ञात चोरो ने बाईक की चोरी कर ली गई।सुबह जगने उन्हें इस घटना की जानकारी मिली इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
यह भी पढ़े
पर्यावरण और जलवायु की सुरक्षा के लिए किये गये प्रयास नाकाफी हैं,कैसे?
बिहार के प्रत्येक थाने में होगी महिला पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति-सीएम नीतीश.
सीवान के मैरवा रोड में बुलेट शो रूम का हुआ उदघाटन
सीवान के पचरूखी में दिन-दहाड़े अपराधियोंं ने युवक को गोली मारी