बाइक चोर गिरोह के सरगना ऑटो चालक सहित तीन गिरफ्तार

बाइक चोर गिरोह के सरगना ऑटो चालक सहित तीन गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. इसके सदस्य दिन में ऑटो चलाते थे,और रात में रेकी कर बाइक की चोरी करते थे. इस मामले में अब तक तीन लोगों मनोज कापर, पंकज कुमार व राजू पंडित को गिरफ्तार किया गया है. चाेरी दो बाइक बरामद की गयी है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशोर ने बताया कि उत्तरी पटेल नगर स्थित एक निजी मकान से चोरी की हीरो स्पलेंडर बाइक (बीआर 01 सीएक्स 0676) को जब्त की गयी.

इसे खरीदने वाला सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र का 35 वर्षीय मनोज कापर है, जो यहां इंद्रपुरी में किराये के मकान में रहता है.पुलिस ने मनोज कापर को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री करता है. उसने ऑटो चलाने वाले बीरू राम, रामेश्वर कुमार व पंकज कुमार से 14,500 रुपये में बाइक खरीदने की बात कबूली. उसकी निशानदेही पर तीन दिसंबर को पाटलिपुत्र से चोरी हुई लाल रंग की पैशन प्रो बाइक (BR-01BS-7470) बेऊर के साइचक से राजू पंडित नाम के लड़के के पास से बरामद की.

राजू पंडित ने बताया कि 5,500 रुपये में बीरू राम व रामेश्वर से उसने यह बाइक खरीदी है. इसी तरह मनोज की निशानदेही पर इंद्रपुरी से पंकज को गिरफ्तार किया गया है.रांची से स्कॉर्पियो की चोरी में जेल जा चुके हैं मनोज और पंकज पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने बताया कि रांची के ओरमांझी थाने से स्कॉर्पियो की चोरी में मनोज कापर व पंकज कुमार 2021 में जेल जा चुके हैं.

वहीं, इस संगठित बाइक चोर गिरोह में ऑटो चालक बीरू राम व रामेश्वर कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. ये लोग बाइक चुराने के लिए मास्टर की का इस्तेमाल नहीं करते थे, बल्कि लॉक को तोड़ देते थे.

यह भी पढ़े

बाइक लूटने पहुंचे तीन बदमाश हथियार संग गिरफ्तार, दो फरार

बिहार-झारखंड से साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 31 सिम कार्ड और 11 मोबाइल फोन बरामद

घर जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के लिए पटना किया गया रेफर

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के व्यवस्थाओं पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने लगाया आरोप 

Leave a Reply

error: Content is protected !!