बड़हरिया बाजार से दो दिनों में बाईक चोरों ने चुरायी दो बाईक, दहशत

बड़हरिया बाजार से दो दिनों में बाईक चोरों ने चुरायी दो बाईक, दहशत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

 

पर्वों का सीजन आते ही सीवान जिला के बड़हरिया बाजार में बाइक चोर सक्रिय हो गये हैं। बुधवार और गुरुवार इन दो दिनों में बड़हरिया बाजार के आसपास के क्षेत्र से बाइक चोरों ने दो बाईक चुराकर लोगों में दहशत भर दिया है। बता दें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के यमुनागढ़ स्थित एलेन ग्रुप ऑफ आईएएस एकेडमी कोचिंग सेंटर के प्रांगण से एक छात्र की बाइक की चोरी अज्ञात चोर ने कर ली थी।

वहीं गुरुवार की शाम को बाइक चोरों ने बड़हरिया थाना के बड़हरिया-तरवारा मेन रोड के मठिया स्थित डॉ इमादुद्दीन हैदर की बगल की दुकान के सामने से दुकानदार की हीरो पैसन प्रो बाइक चोरों ने चुरा ली। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के बबन यादव के पुत्र विपिन कुमार यादव की हीरो पैसन प्रो बाइक को चोरों ने हैंडल लॉक खोलकर चुरा ली।

जबकि बुधवार को गोपालगंज जिला के माझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापुर गांव के रंगलाल चौधरी के पुत्र हरेंद्र चौधरी की बाइक बाइक चोर द्वारा उस वक्त चुरा ली गयी, जब बुधवार की सुबह में कोचिंग करने आया था। वह कैम्पस में बाइक को खड़ा कर पढ़ने चला गया। तभी अज्ञाक्त चोर ने बाइक की चोरी कर ली है।

हालांकि बाइक की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। वहीं गुरुवार की शाम को तरवारा रोड स्थित डॉ इमादुद्दीन हैदर के बगल स्थित अपनी दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर रानीपुर निवासी बबन यादव के पुत्र विपिन कुमार यादव जैसे ही दुकान में गया,वैसे ही घात लगाये बाइक चोरों ने उनकी बाइक उड़ा दी।

बताया जाता है कि ये बाइक चोर मास्टर की लेकर बाइक का हैंडल लॉक खोलकर आराम से बाइक उड़ा दे रहे हैं। इधर दो दिनों में लगातार दो बाइकें उड़ाकर बाइक मालिकों में दहशत कायम कर दिया है। बाइक चोरों ने पुलिस प्रशासन के समक्ष चुनौती पेश कर दी है।

यह भी पढ़े

 प्रेम प्रसंग में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ,   छपरा रेफर

 लड़की को पिस्टल लहराते रील बनाना पड़ा भारी, घर से उठा ले गई पुलिस

रघुनाथपुर में 318 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

 दारौंदा के बगौरा एवं रसूलपुर पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

सीवान में प्रभारी मंत्री ने शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का किया उदघाटन

सड़क दुर्घटना में एक 26 वर्षीय युवक हुआ घायल ,पटना रेफर

डी एम के आदेश पर बीडीओ ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल ने शोषण के खिलाफ सांसद विधायक को सौंपा ज्ञापन

मशरक की खबरें :  पिकअप में नारियल के बीच रखे 60 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!