बाइक वैशाली में, मुजफ्फरपुर में कट गया चालान; जानिए कैसे हुआ गजब कारनामा

बाइक वैशाली में, मुजफ्फरपुर में कट गया चालान; जानिए कैसे हुआ गजब कारनामा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में ट्रैफिक चालान का एक अजब-गजब मामला सामने आया है। बाइक वैशाली में है और मुजफ्फरपुर में उसका ऑनलाइन चालान कट गया। जब बाइक मालिक को मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज मिला तो वह दंग रह गया। चालान वाले मैसेज में जब बाइक की फोटो आई तो मालिक की हैरत का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि, उसकी बाइक का नंबर दूसरी मोटर साइकिल पर लगाकर उसे मुजफ्फरपुर में चलाया जा रहा है।

वैशाली जिले के हाजीपुर थाना के चिकनौटा युसुफपुर निवासी बाइक मालिक सुजीत कुमार ने अब ट्रैफिक डीएसपी को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है।सुजीत ने ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण को बताया कि उसकी बाइक पर हाई सिक्योरिटी वाला नंबर प्लेट लगा है। लेकिन, मुजफ्फरपुर में उसी नंबर की साधारण नंबर प्लेट लगाकर बाइक चलाई जा रही है।

क्योंकि चालान वाले लिंक पर डाली गई तस्वीर साधारण नंबर प्लेट वाली बाइक दिख रही है। हालांकि, नंबर समान है। आशंका है कि चोरी की बाइक पर उसकी मोटर साइकिल का नंबर लगाकर अपराधी घूम रहे हैं।सुजीत ने बताया है कि उसकी बाइक का नंबर लिखकर मिठनपुरा इलाके में ट्रिपल सवार युवक बगैर हेलमेट के रेड लाइट से बीते 29 अगस्त को गुजरे थे।

चालान के लिंक पर क्लिक करने पर आई तस्वीर में स्पष्ट दिख रहा है कि तीनों युवक सफेद शर्ट एवं काले पैंट में हैं।पीछे बैठे युवक के पीठ पर पिट्ठू बैग भी है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तीनों किसी कार्यालय के कर्मी होंगे। ट्रैफिक डीएसपी ने आईसीसीसी के कर्मी को उक्त नंबर प्लेट वाली बाइक के दोबारा दिखने पर संबंधित थाने को सूचना देकर उसे पकड़वाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़े

सीएम आतिशी की कैबिनेट में विभागों का बंटवारा

पीएम मोदी अमेरिकी यात्रा के लिए हुये रवाना

बाढ़ से लोग बेहाल,कहीं धंस रही जमीन तो कहीं गिर रही चट्टानें

लालू यादव के सियासी सफर और निजी जीवन

सीबीआई को केंद्र सरकार से लालू यादव के विरुद्ध मुकदमा चलाने की अनुमति क्यों लेनी पड़ी?

भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सौमिल उपाध्याय के जन्मदिन पर दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!