भारत को CAATSA प्रतिबंधों से बचाने के लिए अमेरिका में बिल पेश
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष सीनेटर ने अमेरिकी सीनेट में एक विधेयक पेश किया है जिसमें राष्ट्रपति जो बाइडन से संसद में यह सत्यापित करने की मांग की गई है कि क्वाड का ऐसा कोई देश राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित क्वार्डिलेटरल विचार-विमर्श में हिस्सा नहीं ले रहा है जिसके खिलाफ वह दंडात्मक CAATSA यानि काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रो सैंक्शंस एक्ट प्रतिबंध लगाते हैं.
विधेयक को टेक्सास से रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज ने पेश किया है और इंडियाना से सीनेटर टाड यंग व कंसास से सीनेटर मार्शल रोजर इसके सह-प्रस्तावक हैं. यह विधेयक रूस से एस-400 मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली खरीदने के लिए भारत के खिलाफ काटसा के दंडात्मक प्रविधान लगाने से राष्ट्रपति को हतोत्साहित करता है। यह विधेयक सीनेट में 28 अक्टूबर को पेश किया गया था, लेकिन इसका मसौदा कल सार्वजनिक किया गया.
यह भी पढ़े
PM मोदी की स्वदेशी दिवाली की अपील का दिखा असर, चीन को हुआ ₹50 हजार करोड़ का नुकसान
NDPS एक्ट जिसमें है मृत्युदंड तक का प्रावधान.
अक्टूबर में GST कलेक्शन फिर ₹1.3 लाख करोड़ के पार पहुंचा, 24% हुई बढ़ोतरी
PM मोदी की स्वदेशी दिवाली की अपील का दिखा असर, चीन को हुआ ₹50 हजार करोड़ का नुकसान