सादे कपड़े, हवाई चप्पल और स्कूटर से चल रहा था अरबपति कारोबारी पीयूष जैन
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
अपने कारोबार के बल पर धनकुबेर बन जाने वाला इत्र कारोबारी पीयूष जैन बेहद साधारण जीवन जीता था. उसके पड़ोसियों का कहना है कि वह बहुत ही साधारण तरीके से रहते थे.
अभी भी वो स्कूटर चलाते हैं. साधारण कपड़ों के साथ हवाई चप्पल पहनकर फंक्शन में जाना उनके लिए आम बात है. उनका सीधा मकसद था ना किसी से दोस्ती थी ना किसी से दुश्मनी.
कन्नौज में पीयूष जैन के घर के आसपास रहने वाले उनके पड़ोसियों से मीडिया ने बातचीत की तो ये हैरान करने वाला खुलासा हुआ. अरबों की संपत्ति का मालिक कितनी आम जिंदगी जी रहा था. पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार पीयूष जैन के दादा का नाम फूल चंद जैन था. उनका कपड़े की छपाई वगैरा का कारोबार था.
पीयूष जैन के दादा और पिता महेश चंद्र जैन पहले कपड़े पर छपाई का काम करते थे. पीयूष ने काम की शुरुआत मुंबई की किसी कंपनी में सेल्समैन के तौर पर की थी. लेकिन केमिस्ट्री के अच्छे जानकार होने के नाते उन्होंने साबुन और डिटर्जेंट आदि के कंपाउंड बनाने का काम शुरू कर दिया था. बाद में वो गुटखा और पान मसाला से कारोबार में आ गए. पीयूष का भाई है अंबरीष जैन पड़ोसियों के मुताबिक पीयूष जैन और अंबरीश जैन दो भाई हैं. दोनों ने कानपुर यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में एमएससी किया है. अंबरीष के तीन बच्चे हैं. पीयूष जैन के भी तीन बच्चे हैं. जिनमें एक लड़की है, जिसकी शादी हो चुकी है और वो पायलट रही है. दो बेटे हैं.
पीयूष ने अपने पिताजी के कारोबार को आगे बढ़ाया और साबुन और डिटर्जेंट के कंपाउंड के कारोबार से आगे बढ़कर गुटखा और तंबाकू का कंपाउंड बनाना शुरू किया. फिर बड़ी कंपनियों को सेल करना शुरू किया और इसी तरह से वो धीरे-धीरे धन कुबेर बन गए. पीयूष जैन कन्नौज से कानपुर आकर व्यापार की वजह से ही बसे थे.
बताते चलें कि कारोबारी पीयूष जैन की दौलत के बारे में जानकर हर कोई हैरान है. किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक मामूली से दिखने वाले कारोबारी ने अरबों की दौलत जमा कर रखी थी. छापे के दौरान पीयूष जैन के कब्जे से 200 करोड़ कैश, 23 किलो सोना और 6 करोड़ की कीमत का चंदन तेल बरामद किया गया है.
इसके अलावा एक तहखाने का भी खुलासा हुआ है. छापेमारी के दौरान डीजीजीआई (DGGI) की टीम को 500 चाबियां, 109 ताले और 18 लॉकर मिले हैं. कुल मिलाकर अंदाजा लगाया जाए तो पीयूष की ये सारी दौलत करीब 1000 करोड़ की है.
यह भी पढ़े
जॉकेट के लिए रेडीमेड दुकानदार को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
28 दिसम्बर ? बिजनेस टायकून रतन टाटा और धीरुभाई अंबानी के जन्मदिवस पर विशेष
बसंतपुर के नगर कार्य पालक पदाधिकारी ने जरूरतमंदो के बीच कंबल बांटा
बड़कागांव पंचायत के मुखिया सहित अन्य पदों पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाई गई शपथ
जादू एक विज्ञान है हाथ की सफाई है यह पूर्णत स्वस्थ मनोरंजन है- जादूगर धनंजय सिंह
28 दिसम्बर ? केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (CRPF) दिवस
Raghunathpur:स्टेट बैंक के मैनेजर पर एक ऋणी आवेदक ने लगाया गम्भीर आरोप
सीवान:राजद विधायक व पूर्व एमएलसी पर प्राथमिकी दर्ज, मची सियासी खलबली