पांच फरवरी को गांधी मैदान पटना में होगी बिंद बेलदार सम्मेलन

पांच फरवरी को गांधी मैदान पटना में होगी बिंद बेलदार सम्मेलन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

पांच फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाले बिंद बेलदार सम्मेलन और रैली को लेकर बिंद विकास व सामाजिक सेवा संस्थान काफी सक्रिय है। इसके तहत बिंद समाज में जागरुकता लाने के लिए लगातार बैठकें हो रही हैं। इसी के मद्देनजर सांगठनिक मजबूती को लेकर सीवान जिला में बिन्द विकास व सामाजिक सेवा संस्थान के जिला कार्यकारिणी समिति के पुर्नगठन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए बिंद विकास व सामाजिक संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद निषाद ने बताया कि 5 फरवरी को पटना गांधी मैदान में होने वाले बिंद बेलदार दिवस विशाल सम्मेलन को लेकर जागरुकता अभियान किया जा रहा है।इसके तहत मंटू प्रसाद बिंद की देखरेख में बिन्द विकास व सामाजिक सेवा संस्थान की सीवान जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया है.

इसके तहत ब्रज किशोर बिन्द को जिलाध्यक्ष,अधिवक्ता अरविंद कुमार को प्रधान महासचिव,राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष व सोनू कुमार मीडिया प्रभारी चुना गया है। राष्ट्रीय बिन्द सेना के जिलाध्यक्ष के रूप में मंटू प्रसाद बिन्द का चयन किया गया है। जबकि बिन्द विकास व सामाजिक सेवा संस्थान ,पटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश कुमार,जो पूर्व में कृषि विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे, ने बिन्द जाति को एकजुट करने, उनकी पहचान बनाने,सत्ता में भागीदारी दिलाने के लिए व अधिकार दिलाने के लिए पांच फरवरी को गांधी मैदान पटना में आयोजित होने वाले बिन्द-बेलदार चेतना दिवस विशाल सम्मेलन में लाखों की संख्या भाग लेने का आह्वान किया.

साथ ही, बिन्द,बेलदार, नोनिया व केवट आदि निषाद समुदाय के लोगों के अनुसूचित जाति की सूची में सम्मिलित करने हेतु सरकार से मांग करने का निर्णय लिया गया। आरक्षण के लिए पटना से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ने व संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश कुमार बिन्द, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद निषाद,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शिवरतन निषाद बिन्द, शिवशंकर बिन्द, हजारी राउत सहित अन्य मौजूद थे।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री निषाद ने बताया कि बिन्द विकास व सामाजिक सेवा संस्थान सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट-1860 के अधीन एक निबंधित संस्था है। जिबके बैनर तले संगठन को धारदार और धरातलीय बनाया जा रहै।

यह भी पढ़े

सीवान में अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को पैर में गोली मार बाइक लूटी 

क्या देश में राजनीतिक माहौल बदल गया है ?

पसीने बहाने में छुपा है आपका भविष्य,कैसे ?

प्रारंभिक विद्यालयों उर्दू में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने की मांग उठी

भगवानपुर हाट की खबरें :  बंद घर से अज्ञात चोरों ने कीमती सामानों की कर ली चोरी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!