बिंदुसार ने मोगल बिरईचा को दो विकेट से हराकर जमाया शील्ड पर कब्जा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
बड़हरिया प्रखंड के सुरहियां में जामिया प्रीमियर लीग के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूनामेंट के तहत गुरुवार की शाम को बिंदुसार(सीवान) और मोगल बिरईचा(गोपालगंज) के बीच फाइनल मैच खेला गया।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोगल बिरैचा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 86 रनबनाकर ऑल आउट हो गयी।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिंदुसार की टीम ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसप्रकार बिंदुसार की टीम जामिया प्रीमियर लीग में विजयी रही।
वहीं अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली, डायरेक्टर ईं विकास कुमार, नगर पंचायत के चैयरमैन पति नसीम अख्तर, मांझा(गोपालगंज) प्रखंड प्रमुख वाजिद अली, मुखिया मंटू सिंह आदि ने बिंदुसार को विनर और मोगल बिरैचा को रनर कप प्रदान किया।
वहीं बिंदुसार के खेलाड़ी इश्तेयाक अहमद को मैन ऑफ द मैच और बिंदुसार के ही खिलाड़ी मोहम्मद आमिर को मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब दिया गया।
साथ ही,कमेटी की ओर से विजेता टीम को 35 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये दिया गया। इस मौके पर आयोजक रिजवान अहमद,मो हामिद,जहीर अहमद, हारिस उर्फ छोटे, वसीम अहमद आदि मौजूद थे।