4 जिलों का कुख्यात दस्युसरगना गिरोह का इनामी अपराधी बीरबल चौधरी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
– इसके पूर्व में भी पुलिस टीम के साथ कई बार हो चुकी है मुठभेड़, जिसमें इसके आधा दर्जन साथी मारे थे।
–आधे दर्जन जिलों में इसके ऊपर अपहरण , फिरौती, हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, जैसे संगीन मामले है दर्ज
एसपी ने पीसी करके दी घटना की जानकारी जानकारी
श्री नारद मीडिया , प्रतीक कुमार सिंह, मोतीहारी, पूर्वी चंपारण बिहार
#मोतीहारी पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि चंपारण का कुख्यात दस्युसरगना गिरोह के इनामी अपराधी जिसके ऊपर फिरौती, अपहरण, हत्या ,लूट डकैती , रंगदारी जैसे करीब चार दर्जन कांड दर्ज है। जिसमें फरार चल रहा बीरबल चौधरी और खुले ना चौधरी उर्फ फुलेनी मल्लह, सुगौली थाना क्षेत्र में आने वाला है। सूचना प्राप्त होते ही अविलंब सूचना के सत्यापन एवं गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 गांव द्वार देवी मठ के पास मन किनारे छापेमारी कर कुख्यात इनामी अपराधी बीरबल चौधरी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद की गई।
आपको बताते चलें कि पूर्व में भी पुलिस टीम के साथ कई बार मुठभेड़ हुआ था जिसमें दस्यु सरगना के 7 अपराधी मेरे गए थे। जिसके डर से कुख्यात अपराधी छुप कर इधर-उधर रह रहा था और आज भी पश्चिमी चंपारण एवं गोपालगंज के दियारा इलाके में इनके गिरोह के सदस्यों के द्वारा लूट अपहरण हत्या डकैती रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी से बेतिया बगहा, गोपालगंज, में दहशत का माहौल बना हुआ था। गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास उपरोक्त जिलों से मांगा जा रहा है।