बीरपुर सुपोल के लाल सौरभ शर्मा मुंबई में “शहीद मंगल पांडेय अवार्ड” से किये गए सम्मानित

बीरपुर सुपोल के लाल सौरभ शर्मा मुंबई में “शहीद मंगल पांडेय अवार्ड” से किये गए सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनपारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के उभरते सितारे बसंतपुर (बीरपुर) जिला सुपौल की शान डिजिटल स्टार सौरभ शर्मा जिन्हें पहली फ़िल्म ये है स्वर्ग हमारा के ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही प्रशंसा मिलने लगी हैं. बिहार के कई निर्माता निर्देशक सौरभ शर्मा को अपनी फिल्म में लेने के लिए उनसे मिलना जुलना शुरू कर दिया है.

हाल हो में उन्होंने भोजपुरी की जानी मानी अभिनेत्री तनुश्री के साथ एक फ़िल्म सुपौल में पूरी कर ली हैं.
इसकी लहर ऐसी उठी की हीरो सौरभ शर्मा को हर वर्ष होने वाले शहीद मंगल पांडेय अवार्ड से सम्मानित करने के लिए उन्हें बीरपुर से मुम्बई अवार्ड लेने के लिए बुलाया गया.

यह अवार्ड इस वर्ष गुजरात अहमदबाद के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट पटेल जी व गुजरात के जाने माने अभिनेता अरुणा ईरानी के बड़े भाई फिरोज़ ईरानी, अभिनेता अली खान और सुनील पाल जैसे कई जानी मानी हस्तियो के हाथों दिया गया.
लेकिन कोशी बैराज में भारी पानी भरने की वजह से सौरभ शर्मा ने ऐसे समय में अपने गांव को छोड़ कर मुंबई जाना उचित नही समझा और अपना अवार्ड मुम्बई के अपने एक सहयोगी मित्र के माध्यम से प्राप्त किया.
प्रत्येक वर्ष शहीद मंगल पांडेय अवार्ड गुजरात की PFHR फाउंडेशन द्वारा मुम्बई के बेस्ट कंट्री क्लब के वी आई पी लॉन में बहुत ही बड़े पैमाने पर किया जाता हैं , जो चुनी हुई हस्तियो , पॉलिटिशियन , फ़िल्म स्टार , सोशल वर्कर जैसे गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करती है और इस बार ये है स्वर्ग हमारा के ट्रेलर से प्रभावित होके डिजिटल स्टार सौरभ शर्मा को सम्मानित करने का निर्णय लिया.

डिजिटल स्टार सौरभ शर्मा ने PFHR फाउंडेशन के आयोजको प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कि हम आयोजक मंडल के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमें इस सम्मान के लायक समझा. उन्होंने बताया कि जल्द ही बीरपुर में मेरी दो फिल्मों की शूटिंग शुरु होगी जिसके लेखक व निर्देशक मुरली लालवानो होंगे और साथ ही मेरी अपनी कंपनी प्रीति आर्ट्स से कुछ फिल्मों का निर्माण भी जल्द ही शुरू होगा.

सौरभ शर्मा के लिए आज दुगनी खुशी है आज ही उनका एक रोमांटिक गाना “ये है स्वर्ग हमारा” फ़िल्म का डोले डोले रे.. सांग आर्य डिजिटल पे रिलीज हुआ है।
सौरभ शर्मा वाके बधाई के पात्र है जिन्होंने बीरपुर सुपोल जिले का नाम रोशन किया है, वहीं दूसरी तरफ मित्रों एवं सगे संबंधियों द्वारा बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

यह भी पढ़े

मोतिहारी में आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या; घर में अकेली थी, अपराधियों ने मारी गोली

गोपालगंज में पूर्व मुखिया पर हमला मामले में लाइनर गिरफ्तार

 पटना में आरजेडी MLC के प्रतिनिधि को  घर के पास अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

चोरी के बाइक में दूसरे गाड़ी का नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे  युवक को पुलिस ने धर दबोचा, भेजा जेल

सिधवलिया की खबरें : जिला स्‍थापना दिवस पर मंत्री ने शेर पंचायत के मुखिया बीरेंद्र कुमार को किया सम्‍मानित

सिसवन की खबरें : थानाध्यक्ष ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक

गया में कम्पनी का एजेंट निकला लाइनर:लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

शराब तस्करों का विरोध करने पर लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, हत्या के बाद शव को पेड़ पर लटका दिया

चाचा प्रणाम बोलकर लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!