*रामनगर में भाजपा ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / रामनगर उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में रविवार को रामनागर पालिका परिषद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में किये गए रिफॉर्म , परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म से लोगों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सौरभ श्रीवास्तव और विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि आज प्रदेश की छवि चमक रही है। भ्रष्टाचार युक्त माहौल में विकास कार्यो को अमली जामा पहनाया जा रहा है। वाराणसी में चाहे इंटिग्रेडेड कंट्रोल कमांड यूनिट की स्थापना हो, बी एच यू में उच्चीकृत कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण हो या पुल, सड़को का निर्माण हो। सरकार लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए फिक्रमंद है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा लोगों को मिले। इस बात को सुनिश्चित किया गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 25 लाभार्थियों को ऋण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया। इसके पूर्व पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा और ए सी एम पंचम पुष्पेंद्र पटेल ने सौरभ श्रीवास्तव और लक्ष्मण आचार्य को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र पटेल ने किया। इस मौके पर आशा गुप्ता, अशोक जायसवाल, संतोष द्विवेदी, अजय प्रताप सिंह, नंद लाल चौहान,अनुपम गुप्ता, सृजन श्रीवास्तव,संतोष शर्मा, कुलदीप सेठ, अनिरुद्ध कन्नौजिया, प्रशांत सिंह, आदि उपस्थित थे।