भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अमनौर तथा मकेर के पीएचसी का निरीक्षण किया
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
भारतीय जनता पार्टी सारण के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अमनौर तथा मकेर के पीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पाया कि 18 से 44 वर्ष तक के आयु के मकेर में मात्र 50 लोगों ने वैक्सीन लिया है। वहीं अमनौर में 48 लोगों ने वैक्सीन लिया। ये संख्या काफी कम है। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अपने सभी प्रखंड अध्यक्षों तथा मंडल प्रभारियों तथा विधानसभा प्रभारियों को दिशा निर्देश दिया है की 18 से 44 वर्ष के युवकों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है, जिसका प्रचार प्रसार अपने अपने क्षेत्र में करें तथा नौजवानों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें। निरीक्षण के समय भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह साथ में उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सारण में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कैशियर को गोली मारकर 9.50 लाख की लूट
वी केयर फाउंडेशन ने सीवान नगर में जरुरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट वितरित किया
सीवान एमएलसी व बड़हरिया विधायक के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से हो गई मौत
संकट यह दर्शाता है कि बुनियादी कर्मचारियों, सामग्री और देखभाल की व्यवस्था का अभाव रहा।
कहानी करोड़पति फकीर कि जिसने अब तक नौ करोड़ रुपये से अधिक का वेतन समाज को समर्पित कर चुके हैं