भाजपा जिलाप्रवक्ता  अविनाश यादव वैवाहिक जीवन मेंं बंध गये 

अविनाश यादव रघुनाथपुर

भाजपा जिलाप्रवक्ता  अविनाश यादव वैवाहिक जीवन मेंं बंध गये

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

अविनाश ने कावेरी के साथ मेहंदार मंदिर में लिए सात फेरे

राजनीतिक/सामाजिक क्षेत्रो से बधाइयों की लगी लंबी कतार

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

अविनाश यादव रघुनाथपुर

भारतीय जनता पार्टी सीवान के जिला प्रवक्ता,शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष एवं रघुनाथपुर निवासी घमडी यादव के सुपुत्र अविनाश यादव उर्फ अखिलेश यादव आज वैवाहिक जीवन मे बन्ध गए ।  आज 28 नवंबर 2022 दिन सोमवार को अविनाश यादव का कावेरी के साथ सनातन परंपरा के अनुसार विवाह हुआ ।

बताते चले कि बहुभोज 4 दिसम्बर 2022 दिन रविवार को भाजपा नेता के पैतृक घर रघुनाथपुर में होना तय है जिसमे सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के हस्तियों के जुटने की उम्मीद लगाई जा रही हैं।

आज सोमवार को बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर में शिव को साक्षी मानकर आंदर थानाक्षेत्र के भटकन निवासी बनारसी यादव की सुपुत्री कावेरी उर्फ मिंटू के साथ सात जन्मों तक साथ रहने का सात फेरे लिए.

श्रीनारद मीडिया परिवार की ओर से वर वधु को ढेर सारी बधाइयां।

वर वधु को बधाइयां व शुभकामनाएं देने वालो की लंबी कतार लग गई हैं।बधाइयां देने वालो में रघुनाथपुर निवासी सुनेश्वर चौहान,जदयू प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह,प्रतीक फूड कम्पनी के संचालक ब्रजेश दुबे,पंचायत समिति सदस्य पिंटू सिंह,SBI के CSP संचालक मृगेंद्र सिंह,वरुण रजक,आशीर्वाद टेंट हाउस के संचालक बसंत दुबे सहित अन्य शामिल है।

यह भी पढ़े

अपराधियों ने दिनदहाड़े वार्ड सदस्य के पुत्र को मारी गोली, मौके पर मौत

वाराणसी में सीता राम विवाह पंचमी पर संकट मोचन मंदिर में शुरू हुआ श्री रामचरितमानस नवाह पाठ

साधना का प्रत्युत्तर है कठोर साधना।

साधना का प्रत्युत्तर है कठोर साधना।

संवैधानिक मूल्यों के साथ राष्ट्र को बचाना और स्वर्गीय तुकाराम ओम्बले

Leave a Reply

error: Content is protected !!