गरीबों नौजवानों के साथ छलवा कर रही भाजपा सरकार: ज्ञानेश शुक्ला
कांग्रेस प्रत्याशी ने रामनगर में किया जनसंपर्क मांगा आशीर्वाद
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी नौजवान प्रदेश का भविष्य है। हाथो में डिग्री लेकर सडक पर घूम रहे बदहाल नौजवान को पुलिस की लाठी की नही रोजगार की जरूरत है छोटे व्यवसाय उत्तर प्रदेश की शक्ति है भाजपा सरकार नेे अपने पूंजीपति मित्रो के हित के लिये छोटे व्यवसायो की कमर तोड कर सारा धन अपने चन्द पूंजीपतियो की तिजोरी में भर दिये है।
कांग्रेस पार्टी ऐसे नाजुक समय में मूकदर्शक बनकर तमाशा नही देख सकती। वह प्रदेश के नोजवान का भविष्य सवांरकर 20 लााख बेरोजगारो को सरकारी रोजगार देगी। नौजवानो के भविष्य को कांग्रेस पार्टी किस तरह सवारेगी इसके लिये युवाओ के लिये अभूतपूर्व पहल करते हुये भर्ती विधान नाम से एक घोषणापत्र जारी किया है।
जो पूरी तरह से नौजवानो पर केन्द्रित है। नौजवानो के लिये कांग्रेस पार्टी के इस संदेश को हर नौजवान तक पहुचाना है प्रत्येक कांग्रेसजन का काम है।
उक्त बाते मोहल्ला लखरौरा स्थित रामनगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेश शुक्ला ने जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किए उन्होंने आगे कहा बंद पड़ी बुढ़वल शुगर मिल को पुनः चालू कराने का कांग्रेस पार्टी काम करेगी इसी क्रम में उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र की बेटियां बाहर पढ़ने जाने के लिए मजबूर हैं और रामनगर विधानसभा में महिला
डिग्री कॉलेज नहीं है हमारी सरकार आई तो डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा। आम आदमी डीजल पेट्रोल व महंगाई की बढ़ती कीमतों से परेशान है इस बार जनता भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने का काम करेगी इस अवसर पर अनुराग तिवारी,योगेश विश्वकर्मा,दीपक तिवारी,मुन्ना जसवाल,अभिलाष तिवारी,कन्हैया पांडे,रानू पांडे, घुरु
गौतम,केशन गौतम,रविंद्र कुमार श्री ओम तिवारी, सास्वत द्विवेदी,महंत मिश्रा,सुरेश चंद्र पूर्व बीडीसी,दिनेश बाबू, राहुल मौर्य सहित महिलाएं व तमाम लोग मौजूद रहे
यह भी पढ़े
भारत-ओमान के संबंधों की कहानी क्या है?
पुरुषों के स्पर्म से बनी क्रीम महिलाओं के लिए है वरदान,कैसे?
विश्व कैंसर दिवस : जिले में 04 से 10 फरवरी तक चलेगा कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान
प्रस्तुति देते समय होती है घबराहट तो अपनाये ये उपाय.