भाजपा ने कुर्मियों को केवल इस्तेमाल किया है: नरेन्द्र वर्मा*

भाजपा ने कुर्मियों को केवल इस्तेमाल किया है: नरेन्द्र वर्मा*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

पटेल जयंती कार्यक्रम को लेकर बैठक सम्पन्न

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी):

डा0 प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में नरेन्द्र वर्मा प्रांतीय संयोजक ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव 2022 से पूर्व कुर्मी समाज को अब यह सोचना होगा कि कैसे कुर्मी समाज का मान सम्मान बढेगा। कौन सी पार्टी कुर्मी मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनाने जा रही है या घोषणा करेगा। कभी कभी कुछ पार्टियों ने अपने स्वार्थवश में घोषणा की लेकिन अमल नहीं किया। हम लोगों यह पहले ही तय करना होगा कि कौन सरकार बनने के बाद कुरमियों को हिस्सेदारी देगा। वर्तमान सरकार तो केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुर्मियों का केवल इस्तेमाल कर रही है। अब इस सरकार के झांसे में हम लोगों को नहीं आना है और अपना मस्तिष्क लगाकर कुर्मियों को हिस्सेदारी देने वाली पार्टी की सरकार बनाना है। जो भी निर्णय व विचार हमारा महासंघ तय करेगा उसी के आधार पर हम कुर्मियों को एकमत व एकजुट होकर चलना होगा। वरना कुछ स्वार्थी लोग हम लोगों को बहला फुसलाकर वोट ले लेंगे लेकिन हिस्सेदारी नहीं देगे।
बैठक में इंजीनियर सूर्यप्रकाश वर्मा ने पटेल जयन्ती को सफल बनाने के लिये सभी पदाधिकारियों से पूरा सहयोग करने की अपील किया। अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर प्रेम प्रकाश वर्मा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो की उपस्थिति ही आगामी विधानसभा चुनाव की दिशा व दशा तय करेगी। मास्टर ओम प्रकाश वर्मा ने कुर्मी समाज के लोगो से शादी विवाह हेतु 31 तारीख को विमोचन होने वाली पत्रिका में नाम पता सहित पूर्ण विवरण शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। पत्रिका प्रकाशक सह संयोजक वीरेंद्र वर्मा ने सभी लोगों से पटेल जंयन्ती के दिन अपने-अपने आई कार्ड गले मे डालकर आने का निवेदन किया। डाक्टर अमरेन्द्र वर्मा ने घोषणा किया की जो भी सदस्य 10 नये सदस्य बनाएगा उसको अपनी पुस्तक अलग से भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।

यह भी पढ़े

19 दिसंबर को जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित होगी 

दहेज को लेकर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने किया हत्या

निःशुल्क कैम्प लगाकर एक्यूप्रेशर चिकित्सक पद्धति से लोगो का हुआ उपचार

झझवां-सल्लेहपुर पथ के जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों एवं ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी

Leave a Reply

error: Content is protected !!