अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय : अजीत कुमार सिंह
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में लहर है । पहले भाजपा छोटे-छोटे दलों को खत्म करने की बात करती थी । और अब अपनी हालत खराब देखकर छोटे दलों को खोज – खोज कर गठबंधन कर रही है पर भाजपा कुछ भी कर ले अगले लोकसभा चुनाव में उसका सफाया होना तय है ।
ये बातें भाकपा ( माले )के युवा विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने अपने सीवान यात्रा के दौरान कही । उन्होंने कहा कि देश देश महंगाई बेरोजगारी और तानाशाही से परेशान है । देश को बचाने के लिए अब सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर भाजपा को हराने में लगे हैं ।
वे वर्मा ट्रांसपोर्ट परिसर में स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा मुन्ना वर्मा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए रुके थे। स्वर्गीय मुन्ना वर्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा सामाजिक न्याय की लड़ाई में हरदम उन्हें याद किया जाएगा । उनके अधूरे सपनों को हम पूरा करेंगे।
इस क्रम में वे स्थानीय युवाओं से मिले और उनके विचार जाने। उनके साथ दरोगा प्रसाद राय महाविद्यालय के प्रो.संतोष यादव , भाकपा (माले) के नेता अमित साह , आइसा नेता विकास यादव , धर्मेंद्र कुमार और प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
मुंगेर की तर्ज पर लखीसराय में भी बन रहा पिस्टल-कट्टा, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, 5 गिरफ्तार
जीबी नगर पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी कांड का किया उदभेदन, चार अभियुक्त गिरफ्तार
मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा एवं फैसलेटर ने जमकर प्रदर्शन किया
केन्द्र में एनडीए सरकार बनने के बाद अब दिव्यांग आत्म निर्भर हो चले हैं : सांसद सिग्रीवाल
सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यव्सायी की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मचा कोहराम
सिनेमा के पहले सुपरस्टार, जतिन खन्ना से राजेश खन्ना बनने की कहानी
न्याय पाना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार होता है,कैसे?
क्या दिल्ली के जल प्रलय की स्थिति को टाला जा सकता है?