तीसरी बार सरकार बनाने जा रही भाजपा- सीएम केजरीवाल

तीसरी बार सरकार बनाने जा रही भाजपा- सीएम केजरीवाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अरविंद केजरीवाल के दावे पर क्या बोले अमित शाह

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के सयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल के हमलों का जवाब देते हुए भाजपा ने पलटवार किया है।

भाजपा सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि अमित शाह सफल हों, इस तरह से केजरीवाल स्वीकार कर रहे हैं कि भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखेगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने चाहे-अनचाहे यह मान लिया है कि मोदी सत्ता में वापसी कर रहे हैं।

भाजपा का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन है- केजरीवाल

दरअसल, सीएम केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा इंडिया गठबंधन से पूछती है, आपका प्रधानमंत्री कौन होगा। मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन है। क्योंकि मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। भाजपा के अंदर मोदी जी से खुद नियम बनाया था कि जो 75 वर्ष का होगा उसे रिटायर कर दिया जाएगा। अब मोदी जी अगले साल 2025 को रिटायर होने वाले हैं।

दोस्तों अगले वर्ष अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में योगी जी को निपटाएंगे ये, इसके बाद ये सीधे पीएम मोदी के करीबी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे।

मोदी जी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं देश के लोगों को आगाह करता हूं। मोदी जी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं। वो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। मैं पीएम मोदी और अमित शाह से पूछना चाहता हूं, कि ये मोदी की गारंटी पूरी कौन करेगा? केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी पार्टी की सफलता के बारे में बात कर रहें हैं, लेकिन उन्हें अपनी पार्टी के किसी भी सहयोगी पर भरोसा नहीं है।

सिद्धांतों को ताक पर रख दिया

केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाने पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, कुमार विश्वास और किरण बेदी जैसे अपने कई सहयोगियों को बाहर कर दिया और राजनीति में आने के दौरान उन्होंने जो सिद्धांत बनाए थे उनको ताक पर रख दिया।

अरविंद केजरीवाल के दावे पर क्या बोले अमित शाह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 साल की उम्र में रिटायर होने और उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पीएम बनाने का दावा किया। अब केजरीवाल के इस दावे पर शाह ने पलटवार किया है।

शीर्ष भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के 75 साल की उम्र ‘नियम’ का हवाला देते हुए दावा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह को अपना उत्तराधिकारी बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं।

मोदी कार्यकाल पूरा करेंगे और देश का नेतृत्व करना जारी रखेंगे

शाह ने कहा कि भाजपा के संविधान में ऐसी किसी आयु सीमा के बारे में कुछ नहीं लिखा है। इस मामले पर भाजपा में कोई भ्रम नहीं है। शाह ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडिया गठबंधन को बताना चाहता हूं, मोदी 75 साल के हो गए, इसपर आपको खुश होने की कोई जरूरत नहीं है। यह भाजपा के संविधान में कहीं नहीं लिखा है। मोदी कार्यकाल पूरा करेंगे और देश का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।इस पर भाजपा में कोई भ्रम नहीं है।”

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में ही एडीए 200 सीटों के आसपास पहुंच गया है। साथ ही कहा कि एनडीए अपने 400 पार के लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहा है। गृह मंत्री ने कहा, “लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में एनडीए 200 सीटों के आसपास पहुंच गई है। चौथा चरण एनडीए के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। चौथे चरण में हमें अधिकतम सफलता मिलेगी और हम अपने 400 पार के लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ेंगे।”

तेलंगाना में हमें 10 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं- शाह

उन्होंने आगे कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि एनडीए और बीजेपी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों में परचम लहराने जा रहा हैं। मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि 4 जून को जब चुनावी नतीजे आएंगे तो दक्षिण की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा बनेगी। तेलंगाना में हमें 10 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!