भाजपा किसान मोर्चा ने अमृत कलश में गांवो से किया मिट्टी संग्रह
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
भाजपा द्वारा अमृत कलश में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गोपालपुर पंचायत के पिपरहियाँ खरिया टोला उच्च विद्यालय परिसर में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश के नेता कालीचरण प्रजापति उर्फ दीपक आर्य की अध्यक्षता में कलश यात्रा निकाल गांव के घर घर से मिट्टी संग्रह किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद माननीय जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी भाग लिया । इस अवसर पर सांसद ने कहा की केंद्र में मोदी सरकार ने पुरे देश से 75 हजार अमृत कलश संग्रह कर हर घर से माटी लेकर देश के लिए बलिदान देने वाले वीर बलिदानियो के सम्मान में 75 हजार पौध रोपण कर अमृत उद्यान का निर्माण किया जायेगाl जिसमें देश के हर घर से संग्रहित मिट्टी को उद्यान में उपयोग किया जायेगा l
उन्होंने कहा की मोदी सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है जिसका लाभ किसी न किसी रूप में हर भारतीयों के घर में नहीं पहुँचता हो, चाहे वो उज्जवला योजना हो, जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधी योजना, आयुष्मान भारत योजना, अटल आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ पुरे देश को मिल रहा है ।
इस अवसर पर भगवानपुर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष सुजीत पाण्डेय, भाजयुमो नेता प्रभात कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह , प्रफुल्ल राज पाण्डेय, शक्ति केंद्र प्रमुख कुणाल कुशवाहा, महामंत्री अमिताभ कुमार, शैलेन्द्र कुशवाहा, अरुण तिवारी , अवकाश प्राप्त शिक्षक महाराज पंडित आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
- 14 TV एंकर का बहिष्कार क्यों?
- अखण्ड अष्टयाम को लेकर हाथी घोड़ा गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा
- प्रत्येक वर्ष15 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाता है।
- शक्ति केंद्र प्रभारियों ने अमृत कलश विधायक को सौंपा
- राष्ट्रीय लोक जनता दल उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बने जयराम कुमार
- रघुनाथपुर : हरपुर गांव से 45 लीटर देसी शराब बरामद,कारोबारी फरार
- सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया एक युगद्रष्टा इंजीनियर थे।
- क्या होता है रोश हसनाह,क्यों आज से शुरू हुआ यहूदी नववर्ष?
- आज ही के दिन दूरदर्शन का हुआ था आगमन,कैसे?
- क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ेंगी?
- पूर्वोत्तर के विकास में पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का योगदान
- किंग ने न्यू लाइफ के भारत दौरे की घोषणा की, फैंस हो गए बेकाबू