बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र ने बड़हरिया को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर बांटी मिठाइयां
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
राज्य सरकार द्वारा बड़हरिया पंचायत को नगर पंचायत का पूर्ण दर्जा मिलने पर भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्र के बड़हरिया मुख्यालय स्थित आवास पर एक दूसरे मिठाई खिलाकर खुशी इजहार किया गया। भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय , सांसद कविता सिंह को धन्यवाद दिया गया। जिनके प्रयास से नगर पंचायत का दर्जा मिल सका है। भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने कहा कि एन डी ए सरकार विकास के लिए संकल्पित है।दवा आपाति के बाद बड़हरिया नगर पंचायत का पूर्ण दर्जा मिल गया।अब पंचायत चुनाव नहीं होकर नगर पंचायत का वाड पार्षद का चुनाव होगा।आम जनता में जो संशय की स्थिति बनी थी,वह दूर हो गयी।बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र ने कहा कि बड़हरिया , बड़हरिया के टोला पचरूखिया टोला,परसवा टोला,मुर्गिया टोला, खानपुर,बड़सरा ,मीर सुरहियां आदि को मिलाकर नगर पंचायत बनी है।जिसकी आबादी 18665 है। खुशी इजहार करने वाले में भाजपा महामंत्री राजेश गिरि, वीरेन्द्र सोनी,ललन सोनी, पंकज पांडेय,अद्या दूबे, परशुराम पांडेय, फिरोज गांधी, अरविंद कुमार मिन्टु , जनार्दन मांझी सहित उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े
पत्नी से हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर.
केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स को बड़ी राहत, 1 जुलाई से बढ़कर मिलेगा DA महंगाई भत्ता.
पीएम मोदी की मां हीराबेन को लगा कोरोना टीका, प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी.
बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने की जीजा की निमर्मता से हत्या.