बीजेपी नेता ने यूपी में योगी की सरकार की वापसी का किया दावा
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
यूपी की गोरखपुर सदर सीट के भाजपा प्रत्याशी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के चुनाव क्षेत्र के नंदानगर कुंडा घाट क्षेत्र सैनिक बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। बैठक के उपरांत सीवान जिले के महाराजगंज के भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह कहा कि गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता बहुत ही भाग्यशाली है कि आप भारत के सबसे बडे़ राज्य के सबसे महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री को सीधे अपना वोट देने का अवसर मिल रहा है,जो भारत के सबसे शक्तिशाली मुख्यमंत्री हैं।इसलिए आप सभी भारत में सबसे अधिक वोटों के अंतराल से जिताने का रिकार्ड बनाकर गिनीज बुक में यूपी के विधानसभा चुनाव-2022 में कर लें।यूपी चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है।यह देश के राजनीतिक भविष्य को तय करने के साथ ही चुनाव दुनिया भर में भारत के किसी राज्य के मुख्यमंत्री के नाम को जाना जा रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ महाराज जी भारत के उत्तर प्रदेश की आबादी दुनिया के कई देशों से भी अधिक है।इसलिए आगमी यूपी तीन चरणों के बचे हुए चुनावो एक तरफा भाजपा के रूझान और लहर जो देखने से लगता है कि भाजपा पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव से भी अधिक सीटें इस बार यूपी के विधानसभा चुनाव में लाने जा रही है।
यूपी चुनावों के चार चरणों के वोटिंग में भाजपा के पक्षों में प्राप्त रूझानों ने सपा की साईकिल का हवा निकाल दी है।वहीं यूपी में योगी जी की पांच साल की सरकार में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेशों में कानून का राज कायम करते हुए बडे़ बडे़ अपराधियों को ठिकाने लगा दी, जो सपा के शासनकाल में खुला- खुलम प्रदेश में जनता के साथ तरह- तरह का अत्याचार कर रहे थे।आज यूपी में व्यापारी वर्ग, कमजोर वर्ग और
मध्यमवर्गीय परिवारों का जन जीवन में अमन – चैन का वातावरण कायम हुआ।वही योगी जी के पांच सालों की सरकार में प्रदेश के अन्दर कहीं भी एक भी कहीं दंगा सुनने को नहीं मिला आज सपा के राष्टीय अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव जी अपनी चुनावी सभाओं में सीएम योगी आदित्यनाथ पर दुर्भावना से प्रेरित होकर अनाप- शनाप बोलते जा रहें हैं। लेकिन यूपी की जनता उन्हें बिल्कुल नाकार चुकी है।योगी जी के नेतृत्व में फिर से यूपी में एक मजबूत सरकार बनाने का संकल्प साफ-साफ दिख रहा है।पूर्वांचल की सभी सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित दिख रही है।
यह भी पढ़े
टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित पठन-प्रवाह प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का परिणाम हुआ प्रकाशित
पवन ओझा बने राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के सोनपुर प्रखंड अध्यक्ष,बधाइयों का लगा ताता
रेलवे पेंशनर्स की समस्याएँ रेल प्रशासन दूर करे : डाॅ.अंसारी
माँ और मातृभाषा हमारे जीवन के फाउंडेशन को मजबूत बनाने का कार्य करते है : प्रधानमंत्री