टिकट नहीं मिलने पर भाजपा नेता ने कर लिया सुसाइड
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)
टिकट नहीं मिलने पर भाजपा नेता ने कर लिया सुसाइड ǃ शामली से बड़ी खबर सामने आई है। रविवार शाम को टिकट कटने से नाराज भाजपा नेता ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर उन्हें मेरठ रेफर किया। रात में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मामला कांधला थानाक्षेत्र का है। यहां पर दीपक सैनी रहते थे। वह भाजपा जिला शोध प्रमुख हैं। वह कांधला के वार्ड 3 से सभासद का मांग रहे थे। रविवार शाम को भाजपा ने सभासद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में दीपक सैनी का नाम नहीं था। इससे दीपक मायूस हो गए। देर शाम वह घर पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने आनन-फानन उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दीपक को मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया। रात में इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई। बता दें, दीपक सैनी पहले वार्ड 3 से सभासद रह चुका है। इसी के चलते वह अपने को प्रबल दावेदार माने रहे थे।
यह भी पढ़े
चौधरी कन्हैया प्रसाद आरोही : स्मृति शेष
मशरक की खबरें ः प्रखंड के सभी सरपंच,उप सरपंच, न्यायमित्र और सचिव का हुआ प्रशिक्षण
पानापुर की खबरें ः बीडीओ ने कस्तूरबा के छात्राओं को सौंपा मेडल
कें. वि.वि. की नामांकन जागरूकता समिति के प्राध्यापकों ने महाविद्यालयों का दौरा किया।
अतीक-अशरफ की हत्या से जुड़ा है गैंगस्टर सुंदर भाटी का कनेक्शन,कैसे?