बीजेपी नेता ने की कोरोना काल से बंद ट्रेनों का ठहराव को पुनः संचालित करने हेतु की मांग
* मैरवा स्टेशन पर जनहित में ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू करना है अत्यावश्यक :ई०प्रमोद कुमार मल्ल
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सनातन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कुमार मल्ल ने मैरवा एवं आस पास के क्षेत्र के निवासियों के साथ महाप्रबंधक उत्तर-पूर्व रेलवे जोन, गोरखपुर को ज्ञापन देकर कोरोना महामारी के दौरान मैरवा रेलवे स्टेशन पर स्थगित किए गए लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या- 15203 व 15204 एवं अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-15909 व 15910 के ठहराव को पुनः बहाल करने की मांग की है।
बीजेपी नेता प्रमोद कुमार मल्ल ने बताया कि ट्रेन संख्या-15203 व 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या- 15909 व 15910 अवध-आसाम एक्सप्रेस का ठहराव करोना महामारी के पूर्व मैरवा रेलवे स्टेशन पर हो रहा था। परंतु कोरोना महामारी के काल में उपरोक्त चारों ट्रेनों का ठहराव मैरवा रेलवे स्टेशन पर खत्म कर दिया गया ।
मैरवा, पश्चिम बिहार का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गोरखपुर, लखनऊ, हाजीपुर, सोनपुर आदि स्थानों के लिए आते-जाते हैं। मैरवा से प्रतिदिन हजारों मरीज भी इलाज हेतु गोरखपुर, पटना आदि आते-जाते हैं। मैरवा एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस एवं अवध- आसाम एक्सप्रेस एक जीवन रेखा बनी हुई थी।
परंतु कोरोना काल में अपरिहार्य कारणों से इसका ठहराव मैरवा रेलवे स्टेशन पर रोकी गई। परंतु आज तक शुरू नहीं की गई है। मैरवा एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को इन ट्रेनों का संचालन पुनः नहीं शुरू होने से कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण से जनाक्रोश भी फैल रहा है।
जनहित में इन ट्रेनों का ठहराव मैरवा रेलवे स्टेशन पर पुनः शुरू करना अति-आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार मल्ल के साथ बाल्मीकि सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, नरेन्द्र सिंह, विजय सिंह,अभय कुमार, अरूण कुमार, लल्लन सिंह, सुमित कुमार बैठा,अरूण कुशवाहा, विनय सिंह सहित क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सेक्स वर्धक गोलियां खाकर दूल्हे ने मनाई सुहागरात,क्यों?
पंचायतों द्वारा सामना की जाने वाली वित्तीयन की समस्याओं का कारण क्या है?
भारत का जनसांख्यिकीय परिवर्तन और वृद्धि का क्या महत्त्व है?
बिहार के पटना में विधायकों के अपहरण का केस दर्ज,क्यों?