बीजेपी नेता ने संतों, पुजारियों और गुरुजनों को किया सम्मानित
* कहा – भारत की पहचान ऋषि परंपरा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान पर पूर्व जिला महामंत्री भाजपा सीवान सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मठ मंदिरों में पहुंचकर महंतों , सन्तों, गुरुजनों सहित पुजारियों को गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर अंगवस्त्र से सम्मानित किया। उन्हें रोली और चंदन लगाई गयी। वैदिक मंत्रों से उनकी पूजा अर्चना की गयी।उन्होंने कहा कि भारत ऋषि एवं कृषि प्रधान देश है। यह संत परंपरा का अध्यात्मिक देश है। विश्वपटल पर हिंदुस्तान की पहचान ऋषि परंपरा से है।
सनातन धर्म देश की पहचान है।इस परंपरा के वाहक मुख्य रुपसज साधु, महात्मा ,महंत एवं संत ही हैं। उन्होंने कहा कि आषाढ़ पूर्णिमा को हम सभी सनातन संस्कृति के लोग श्रद्धा एवं निष्ठा से अपने गुरू का पूजन करते हैं। इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में राम-जानकी मठ,बड़हरिया के महंत श्रीभगवान दास जी महाराज,नन्हकी बाबा, गोपाल दास , अखिलेश्वर दास, चिकित्सक सह शिक्षाविद डॉ अशरफ अली, पुरोहित रत्नेश पांडेय, अशोक मिश्र सहित 25 संतों, गुरुजनों और पुरोहित को सम्मानित किया गया।इस मौके पर मंडल महामंत्री राजेश गिरि, परशुराम पांडेय, राजकिशोर प्रसाद, अंकुश पांडेय, जनार्दन मांझी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बसंतपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
पेगासस भी हाइब्रिड वॉरफेयर का एक हथियार है, कैसा है यह युद्ध?
जम्मू-कश्मीर में 2012 से 2016 के बीच 2 लाख फर्जी लाइसेंस बंटे,कैसे?