गांधी जयंती के मौके पर बीजेपी नेता ने चलाया स्वच्छता अभियान
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र के पोखरा पंचायत सरकार भवन के शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा- समर्पण अभियान मनाया गया। इस अवसर पर गांधी जी के सुराज यात्रा और स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया गया।
इस मौके पर भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गयी। इस मौके पर अधिवक्ता मिथिलेश कुमार, उमेश प्रसाद, रवि कुमार सिंह,बंटी सिंह, कमलेश मांझी, विशाल कुमार सिंह के साथ ही छोटे बच्चों ने भी भाग लिया।
पंचायत सरकार भवन से लेकर पीपल के नीचे स्थित चबूतरे तक की भी सफाई की गयी। भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने सरकार से मांग की कि सभी पंचायत सरकार भवनों पर सफाई कर्मियों और सुरक्षा की दृष्टि से एक रात्रि गार्ड की नियुक्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से इतना भव्य बनाया गया है। लेकिन सफाई कर्मियों और नाईट गार्ड नहीं रहने के कारण कुव्यवस्था का आलम है। ऐसे में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्रालय को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़े
ग्यारह मुखिया पद के लिए 131 ने किया नामांकन
अमनौर की खबरें : कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष के आकस्मिक निधन से कार्यकर्ताओ में शोक
बिहार के पुलिस डिपार्टमेंट के अंदर हो गया है बड़ा बवाल
छात्रों के विकास में लिखावट एवं महापुरुषों के जीवनी बहुत ही महत्वपूर्ण है : कर्नल उमेश सिंह