बीजेपी नेता ने वाजपेयी जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
# वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को किया गया याद
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेई जी की तीसरी पुण्य तिथि कोरोना गाइडलाइंस के तहत भाजपा मंडल महामंत्री राजेश गिरि की अध्यक्षता में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। बीजेपी नेताओं और समर्थकों ने सर्वप्रथम वाजपेयी जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
साथ ही, अटल बिहारी अमर रहें,अमर रहें आदि गगनभेदी नारे लगाये गये।उनकी स्मृति में वैदिक मंत्र से पूजा अर्चना की गयी।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र ने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी हर कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष थे,शून्य से पार्टी को शुरू किया और बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र ने राष्ट्र के लिए किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि युगपुरुष अटलबिहारी वाजपेयी की स्वर्णिम चतुर्भुज योजना,गरीबों की अन्त्योदय योजना ,अन्नपूर्णा योजना,सर्वशिक्षा अभियान जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरूआत की।
पोखरण परमाणु परीक्षण कराकर अटल जी ने भारत का गौरव बढ़ाया।अटल जी का कार्यकाल गठबंधन का था,फिर भी इस कार्यकाल में अनेक महत्वपूर्ण काम हुए। नरेंद्र मोदी उनके पद चिह्नों पर चलते हुए देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गरीबों को अनाज उपलब्ध करा रहे हैं।
इससे लाखों लोगों की जिंदगी तबाह होने से बची है। पुष्प अर्पित करने वाले में पूर्व जिला महामंत्री अनुरंजन मिश्र, परशुराम पांडेय, संदीप गुप्ता,भोलू तिवारी, फिरोज गांधी,शंकर सोनी, वीरेंद्र सोनी, राजकिशोर गुप्ता आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
बच्चे ने किया पड़ोसी के घर के बाहर पेशाब, गुस्से में ले ली मां की जान.
दहेज के लिए बीच सड़क पर की बेहरमी से पत्नी की पिटाई, हुई मौत.
*मानव के ताप और पात्र को दूर करता है मानस*
भारतीय अर्थव्यवस्था और पर्यावरण के सन्दर्भ में वाहन स्क्रैपनीति काक्या अभिप्राय है!
छेड़छाड़ की शिकार महिला को आरोपित के परिजनों ने जिंदा जलाया.