बीजेपी नेता ने कुंवरियों को कराया भोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
शारदीय नवरात्रि के महानवमी के दिन जिले के महाराजगंज प्रखंड के पोखरा स्थित अपने आवास पर भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने कुंवारी कन्याओं का पूजनकर भोजन किया। सभी का पद प्रछालन किया व उन्हें भोजन कराया। साथ ही, कुंवारियों के बीच मास्क का वितरण किया। और नवरात्र के विषय को बताया और कन्याओं का पूजन नवरात्रि के नौवें दिन करने से मां भागवती प्रसन्न होकर भक्तों को मनोवांछित फल प्राप्त देती है।वहीं भाजपा नेता ने सभी कन्याओं का पैर गंगा जल से धोया तथा सभी को भोजन करवाकर दक्षिण भी दिया।
यह भी पढ़े
राष्ट्र सेविका समिति: कितना खरा उतरा यह संगठन ?
100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य के करीब पहुंचा भारत
मछुआरे परिवार में जन्मे APJ अब्दुल कलाम का राष्ट्रपति पद तक का सफर.
भारत के अघोषित मार्गदर्शक थे डा. एपीजे अब्दुल कलाम.