मनरेगा बोर्ड में लगा आपत्तिजनक तस्वीर पर बीजेपी नेता ने उठाया सवाल
श्रीनारद मीडिया : विनिता अमितेश (सहरसा ग्रामीण) बिहार!
सहरसा जिला में मनरेगा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही का कारण बनकर रह गया है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर पर बीजेपी नेता सह मोहनुर पंचायत के मुखिया संजीव जयसवाल ने कार्यक्रम पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर को आवेदन देकर लगे आपत्ति जनक राष्ट्रपिता की फोटो पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है ।
वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने भी गलत फोटो पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। मुखिया द्वारा दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि यह योजना मोहनपुर में रैहका से भरौली तक चलाई गई है जिसपर लगी फोटो से राष्ट्रपिता का अपमान होता है।वही पीओ ने जल्द से जल्द सुधार करने की आश्वाशन दिया है। तथा बोर्ड को सही जगह लगाने की बात कही है।
सत्तर कटैया में भी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना वृक्षारोपण एवम पीएचईडी चापाकाल में सोखता आदि सभी विभागीय उदासीनता की पोल खोलता है। वृक्षारोपण में एक भी यूनिट में अबतक पौधे की गुणवत्ता हेतु न तो खाद उर्वरक, बाल्टी , चापाकल आदि दिया गया है और न ही घेराबंदी हेतु कुछ दिया गया है जबकि योजना तीन वर्षों से चल रही है।
सोखता में भी स्थानीय लोगों द्वारा इसका निर्माण तो किया गया है । अभिकर्ता की लापरवाही से अब तक भुगतान लंबित है। बाड़ा के पैक्स अध्यक्ष कविता देवी ने कार्यक्रम पदाधीकारी से जल्द से जल्द सामानों की आपूर्ति पर ध्यान देने को कही है, जिससे पौधे का समुचित विकास हो।भेंडर आर्यन ट्रेडर्स , बीएलसी ब्रिक्स ,आदि से भी भुगतान हुई सोखता की राशि तथा सामान उपलब्ध करवाने की मांग की है।
यह भी पढ़े
एस एच-73 पर बंसोही में वृद्ध को अनियंत्रित पिकअप वैन ने मारा टक्कर , वृद्ध घायल
मशरक में अपने हत्या की साजिश रचने वाला युवक तीसरे दिन जिंदा हुआ बरामद
रघुनाथपुर में पड़ रही है हाड कंपा देने वाली ठंड,तेज पछुआ हवाओ ने बढ़ा दी हैं कनकनी
587 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, जानिए कैसे