लाभार्थी सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने गिनायी केंद्र सरकार की उपलब्धियां

लाभार्थी सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने गिनायी केंद्र सरकार की उपलब्धियां

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया , सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखण्ड के चौकीहसन में भाजपा के तत्वावधान में रविवार को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बड़हरिया दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष ईं अमृत राज ने की।वहीं कार्यक्रम का संचलन बड़हरिया सदर के मंडलाध्यक्ष अधिवक्ता जयप्रकाश गौतम ने किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को भाजपा के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता व जिप के पूर्व चैयरमैन नंदप्रसाद चौहान, बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पटेल आदि ने पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया।

इस मौके पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने लाभार्थियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनायीं। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर बिजली योजना, विधवा पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य का उल्लेख करते हुए कहा कि इन जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधे -सीधे लाभ समाज के वंचित वर्ग गरीबों को मिला है।

 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है।वहीं पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा का पूरे विश्व में जब कोरोना संक्रमण से त्राहिमाम की स्थिति थी तो हमारी सरकार ने वैक्सीन बनाकर समाज के आमजनों का कल्याण किया। साथ ही,दुनिया के अन्य देशों में भी वैक्सीन की आपूर्ति कर विश्व कुटुम्बकम् के सिद्धांत को प्रतिस्थापित किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से आमजन लाभांवित हो रहे हैं।

कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय,वरिष्ठ भाजपा नेता नन्दप्रसाद चौहान,वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व जिला महामंत्री अनुरंजन मिश्र, दीनानाथ पटेल,त्रिलोकी सिंह पटेल,डॉ अनिल गिरि, संतोष आडवाणी, लालबाबू तिवारी, मनोज कुशवाहा, पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता वीरेंद्र साह, बीजेन्द्र सिंह, त्रिभुवन सिंह पटेल, विकास सिंह, विवेक मिश्र के अलावे सैकड़ों लाभार्थियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!