पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में मृतक के परिजनों से मिले बीजेपी नेता

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में मृतक के परिजनों से मिले बीजेपी नेता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के जीबीनगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार में शुक्रवार को तीन बजे अपराधियों की गोलीबारी में मृत आभूषण व्यवसायी आकाश कुमार की हत्या के बाद मृतक के परिजनों से नेताओं के मिलने के सिलसिला जारी है। बुधवार को इसी सिलसिले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं का जत्था मृतक आकाश सोनी के पैतृक घर बड़हरिया के सिकंदरपुर पहुंचे।

उन्होंने मृतक आकाश कुमार के पिता हरेराम साह,भाई राकेश कुमार आदि से मुलाकात उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने आकाश सोनी की हत्या को लेकर कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद है। पुलिस प्रशासन असहाय बना हुआ है।बिहार में जंगलराज कायम हो चुका है।

व्यवसायी और आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है।उन्होंने पुलिस प्रशासन से हत्या मामले के मास्टरमाइंड सहित तमाम अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आभूषण व्यवसायी को अविलंब सुरक्षा मुहैया बढ़ाने की।

 

इस मौके पर बीजेपी विधायक देवेशकांत सिंह, प्रदेश सचिव नंदप्रसाद चौहान, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, प्रो अभिमन्यु सिंह,जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह पटेल,जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, मुकेश कुमार बंटी, सुभाष प्रसाद, ईं अमृतराज,वीरेंद्र पांडेय सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे। वहीं इसके पूर्व सीवान के पूर्व सांसद सह बीजेपी नेता ओमप्रकाश यादव, राजद नेत्री हिना शहाब, कॉपरेटिव बैंक के चैयरमैन सह पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह आदि मृतक आकाश के परिजनों से मिलकर ढ़ाढ़स बंधा चुके हैं। सभी नेताओं द्वारा आभूषण व्यवसायी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की गयी है।

यह भी पढ़े

सहायक डीएम श्रेया श्री ने समझीं इवीएम की बारीकियां

वैसी गलती न दोहराए जैसी अमेरिका ने 9/11 के बाद की थी-जो बाइडन

मजिस्ट्रेट चेकिंग में बिना टिकट पकडे गए 188 यात्री! लगा 57200 का जुर्माना!

Motihari में रुकने का नाम नहीं ले रहा गोलीबारी की घटनाएं..

पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा पहली बार गया जेल, पुलिस समर्थकों को खदेड़ा

Leave a Reply

error: Content is protected !!