पटना में BJP नेता के बेटे का अपहरण, सड़क जाम कर आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

पटना में BJP नेता के बेटे का अपहरण, सड़क जाम कर आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

दानापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले बीजेपी के जिला स्तरीय नेता राजेश कुमार सिंह ने दानापुर थाने में अपने पुत्र के अपहरण कर लिए जाने की आशंका जाहिर करते हुए लिखित शिकायत दर्ज की है. उन्होंने बताया है कि शनिवार (22 जून) रात 8:00 बजे के करीब फोन आया, जिसमें उनके पुत्र ने बताया कि हमें कुछ लड़के अपहरण कर दानापुर के ही किसी बिल्डिंग में रखे हुए हैं.

बीजेपी नेता ने अपने पुत्र के साथ अनहोनी होने की आशंका भी जाहिर की है.पिता ने कराया लिखित शिकायत दर्ज गुम हुए बच्चे के पिता राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह दानापुर थाने में इसको लेकर लिखित शिकायत दी है. लड़के के पिता ने बताया कि उनका पुत्र आशु अपने घर से बी फार्मा की परीक्षा देने के लिए निकला था, उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. पुत्र के घर नहीं लौटने के बाद खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला. 22 जून की देर शाम आशु ने अपनी मां के मोबाइल पर फोन कर खुद से अपहरण की सूचना दी.

हमलोग इस घटना से आक्रोशित हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आरजेडी के भी कुछ कार्यकर्ता द्वारा बीबीगंज मोड़ के पास दानापुर गांधी मैदान रोड को जाम कर हंगामा कर रहे हैं. पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.पुलिस का क्या है कहना? वहीं पुलिस का कहना है कि कुछ लेन-देन का मामला लगता है.

जांच की जा रही है. दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया कि दानापुर थाना को बच्चा गुम होने की सूचना मिली है. व्हाट्सएप के जरिए पेरेंट्स को आया फोन तो बच्चे ने बताया कमरे में बंद करके रखा है. पुलिस जांच में जुटी हुई है कुछ लेनदेन का मामला लगता है. बच्चे की तालाश की जा रही है. जल्द से जल्द उसे खोज लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें

पटना में दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

रघुनाथपुर : सबस्टेशन में लगा पावर ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिजली सप्लाई की भारी कटौती

एक विधान एक निशान के लिए अपनी जान गंवाने वाले श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी को नमन- डॉ. मोहन यादव

स्कूल से प्रोजेक्टर चोरी करने वाले 5 बदमाश अरेस्ट:शेखपुरा पुलिस ने चोरी के समान को किया जब्त, मुंगेर का रहने वाला है एक आरोपी

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दर्ज की पहली प्राथमिकी

वैशाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!