हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा की बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
0
हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को ब्रह्मस्थान गाँव स्थित महेश ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई ।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम के लिए प्रत्येक शक्ति केंद्र पर प्रभारी नियुक्त किया गया ।
भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय के ने कहा कि अमृत महोत्सव पर सभी घरों में तिरंगा फहराया जाएगा । जो आजादी के अमृत महोत्सव का प्रतीक होगा ।
उन्होंने कहा कि हम भारतवासियों के लिए सौभाग्य एवं गौरव की बात है कि सभी भारतवासी एक साथ अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे ।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय, चंदन सिंह , कोषाध्यक्ष अमिताभ कुमार,किसान मोर्चा के महामंत्री विजय शंकर पांडेय, महामंत्री दारा सिंह, संजीव पांडेय, शिवेश पांडेय, शिवशंकर पांडेय, अनुज पांडेय आदि उपस्थित थे ।
दुकानदार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
मलमलिया चौक के महम्मदपुर रोड स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान (भारत ट्रेडिंग) का ताला तोड़कर गुरुवार की रात मोबिल व मोटर पार्ट्स की चोरी कर ली गई थी ।
इस मामले में लहुरी कौड़िया गांव के रजनीश नारायण सिंह के आवेदन पर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
ज्ञात हो कि दुकानदार के अनुसार दुकान में बिक्री के लिए रखे गए मोबिल की करीब तीस बाल्टियां, दुकान में लगा बैट्री, इनवर्टर व अन्य स्पेयर पार्ट्स जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये होगी, की चोरी कर ली गई थी ।
मलमलिया चौक पर आए दिन चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है । इस तरह की घटना से दुकानदार भयभीत हो गए है ।
यह भी पढ़े
सीवान में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ, अपराधी क्यों हो रहे हैं बेलगाम?
Raghunathpur: जनता दरबार में चार भूमि विवादो का हुआ निपटारा,हेल्थ मैनेजर ने किया योगदान
2025 में होंगे 90 करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर्स
‘लाल सिंह चड्ढा’ कैसी है पूरी फिल्म?
2025 में होंगे 90 करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर्स