तेजस्वी यादव से मिले भाजपा विधायक ललन पासवान,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
एक तरफ जहां राजद और भाजपा एक-दूसरे के उपर हमलावर हैं और सियासी उलटफेर के बाद बीजेपी ने लालू यादव व तेजस्वी यादव को निशाना बनाया है वहीं दूसरी तरफ एक भाजपा विधायक ने अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात करके उन्हें लालू यादव पर लिखी एक पुस्तक भेंट की है.
सियासी घमासान के बीच तेजस्वी से मिले भाजपा विधायक ललन
बिहार की सियासत में पिछले दिनों बड़ा भूचाल आया है. सत्ता में बैठी बीजेपी अचानक अब विपक्षी पार्टी बन गयी और विपक्षी दल महागठबंधन अब सत्ताधारी गठबंधन है. राजद सत्ता में आयी तो तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बनाए गये. जिसके बाद अब भाजपा विपक्ष में बैठकर तेजस्वी यादव, लालू यादव व राजद कुनबा को लगातार घेर रहा है. इस बीच भागलपुर के पीपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान ने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अपनी खास फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ललन पासवान ने फेसबुक पर शेयर की तसवीर
ललन पासवान ने अपने फेसबुक टाइमलाइन पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात की तसवीर शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव से उन्होंने बिहार विधानसभा स्थित उपमुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष में मिला. ललन पासवान ने तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनने की बधाई दी. वहीं ललन पासवान ने तेजस्वी यादव को उनके पिता लालू यादव के उपर लिखी एक पुस्तक व कलम उपहार स्वरूप भेंट की. ललन पासवान ने पीरपैंती समेत पूरे बिहार में विकास के लिए निवेदन किया.
लालू यादव के फोन कॉल से सुर्खियों में आए
बता दें कि ललन पासवान उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक ऑडियो वायरल किया था जिसमें कथित तौर पर ये दावा किया गया था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें भाजपा से बगावत करके राजद का दामन थामने का ऑफर दिया. इसके बदले ललन पासवान को लालू यादव ने मंत्री बनाने की पेशकश की थी. ये ऑडियो भाजपा नेता सुशील मोदी के माध्यम से जारी किया गया था. लालू यादव उस समय सजा काट रहे थे और फोन कॉल के दावे से भूचाल मचा था.
- यह भी पढ़े……..
- हिमाचल के शिक्षक को क्यों मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार?
- पुस्तक कितनी गिरहें खोली हैं मैंने विमर्श की गाथा है,कैसे?
- क्षेत्रीय योग प्रतियोगिता में महावीरी विजय हाता के छात्रों ने पूरे बिहार में पाया दूसरा स्थान।
- चक्रपान बाबा मंदिर परिसर में हुआ विशाल भंडारा.हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
- घायल बिजली मिस्त्री को इलाज हेतु आर्थिक मदद किया गोपिपतियांव पंचायत के पूर्व मुखिया मनोरंजन साह ने