चुनाव से पहले बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर मांगी 50 लाख की रंगदारी

चुनाव से पहले बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर मांगी 50 लाख की रंगदारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव के भाजपा विधायक पवन कुमार यादव से अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने रकम नहीं देने पर हत्या की भी धमकी दी है। विधायक ने इसकी लिखित शिकायत कहलगांव थाने को दी है। पाकिस्तानी नंबर से आया विधायक को फोन विधायक यादव ने कहलगांव थाने में लिखित आवेदन में कहा है कि उनके मोबाइल नंबर 9431107669 पर 1 अप्रैल को दिन के 10:57 बजे एक व्हाट्सएप कॉल आया।

जिस नंबर से कॉल किया गया था, वह +92 3486747773 है। जैसे ही कॉल रिसीव किया कि दूसरी ओर से बात करने वाले व्यक्ति ने मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपए की मांग कर दी।विधायक ने मांग की है कि उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। विधायक ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस इस पूरे मामले को लेकर विधायक पवन यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि कहलगांव विधायक पवन यादव को किसी अनजान नंबर से एक कॉल आया। विधायक से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है और नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक ने इसको लेकर आवेदन दिया है।

उस पर जांच कराई जा रही है।एसपी आनंद कुमार ने बताया कि टीम बना दी गई है। जल्द सब कुछ सामने आएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि इससे पहले विधायक ललन पासवान से भी रंगदारी मांगी गई थी। उसकी भी जांच चल रही है।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रखंड के बच्चों ने लहराया परचम

ओवरटेक कर रोका फिर  ताबड़तोड़ दागी 9 गोलियां

Raghunathpur: गरीब, वंचित और संसाधन विहीन प्रतियोगियों के लिए उम्मीद की किरण

महिलाएं कोहड़ा क्‍यों नहीं काटतीं ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!