भाजपा विधायक ने कालाजार उन्मूलन छिड़काव की टीम को अपने क्षेत्र में किया रवाना

भाजपा विधायक ने कालाजार उन्मूलन छिड़काव की टीम को अपने क्षेत्र में किया रवाना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

42 सदस्य टीम गोरेकोठी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में करेगी छिड़काव

ग्रामीणों को मिलेगा बीमारी से बचाव का लाभ

श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  गोरेयाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण से सोमवार को कालाजार उन्मूलन हेतु सघन अभियान के तहत गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिह ने गोरेयाकोठी प्रखंड के प्रत्येक गाँवों में वेक्टर जनहित रोग नियंत्रण के तत्वाधान में कालाजार उन्मूलन के छिड़काव लिए सात टीम गठन कर कुल 42 कर्मियो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l जो कुल 298 गाँवों में जाकर कालाजार छिड़काव करेंगे l

विधायक श्री सिह ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि कालाजार का छिड़काव जनहित में अतिआवश्यक l बरसात के दिनो में मच्छरो का प्रकोप अत्यधिक बढ़ जाता है जिससे कालाजार मलेरिया,डेंगू,फ्लेरिया जैसी बीमारियाँ दस्तक देनी शुरू कर देती है l आई आर एस के छिड़काव के बाद इन सभी बीमारियों से निजात पाया जा सकता है l उपस्थित कर्मियो को प्रोत्साहित करते हुए विधायक ने कहाँ कि आप सभी एक एक घरों में जाऍ और सभी घरों का छिड़काव करे l

आप सभी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन कर ससमय कार्यों निष्पादन करे ताकि क्षेत्र में एक अच्छा संदेश जाऍ और लोग इन सभी बीमारियाँ के चपेट में ना आएँ l साथ ही इस छिड़काव कार्य में लगे कर्मियो को एक सप्ताह में भुगतान करने का आदेश विधायक ने स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया l

मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी एम आर रंजन,सोनू कुमार सिह,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय गिरी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बिनोद कुमार सिह,डाँ शोभा प्रिया,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अभिषेक, निरज कुमार जिला कॉर्डिनेटर जुलेखा फातिमा,बिनोद कुमार श्रीवास्तव,संजय कुमार श्रीवास्तव,प्रदीप ओझा,नीतू कुमारी,आशीष कुमार,हरेराम,कमलेश,नागेंद्र,अतुल कुमार,अमित कुमार जैनुदीन अंसारी,बब्लू कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l

यह भी पढ़े

क्या आरक्षण सामाजिक न्याय की स्थापना कर सकी हैं ?

अमर शहीद जगदेव प्रसाद की हत्या की उच्च स्तरीय जाँच की माँग

एक शिक्षक दिवस ऐसा भी जहाँ मिलती है बेसहारों के चेहरे पर मुस्कान

एनमोल एप्प एवं आरसीएच को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न

ज़िले को कालाजार मुक्त करने को छिड़काव कार्य शुरू, 12 नवम्बर तक चलेगा अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!