बीजेपी विधायक व्यास सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया ज्ञान महायज्ञ का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के दीनदयालपुर बाजार स्थित राम जानकी मंदिर में राधेकृष्ण की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा को ले आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा महाज्ञान यज्ञ का विधिवत उद्घाटन भाजपा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह,भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र, मठाधीश दिनेश्वर गिरि, ईं अमृत राज,सरपंच पुत्र पप्पू सिंह, जयनारायण गिरि, सरोज पाठक आदि ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर और श्रीमद्भागवत की पूजा-अर्चना कर किया।
बता दें कि रामजानकी मंदिर में राधेकृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया है। मौके पर विधायक व्यास सिंह ने कहा कि यज्ञ हमारी संस्कृति के संवाहक हैं। इससे वातावरण के शुद्धिकरण के साथ ही हमारे मन की विकृतियों का भी समापन होता है।
इसके बाद श्रीअयोध्या धाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक मनीष परासर महाराज ने अपनी कथा का शुभारंभ किया। उन्हें फूलमालाओं से स्वागत किया गया।उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता में कर्म को ही धर्म की संज्ञा दी गयी है। उन्होंने कहा कि धर्म का मर्म है कि ईश्वर द्वारा प्रदत्त कार्यों को हम तन्मयता और निष्ठा से पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि माता-पिता सबसे बड़े धाम है और उनकी सेवा-सुश्रुषा करना हमारा पुनीत धर्म है। जग में मां की महिमा सबसे बड़ी है। मां के श्रीचरणों में ही चारों धाम है।उन्होंने कथा को सामाजिकता से जोड़ते हुए कहा कि बेटियां प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं।यही सृष्टि का संवाहक हैं। इसलिए समाज को दहेज प्रथा को समूल नष्ट करने का संकल्प लेना होगा।
इस अवसर पर महायज्ञ के संयोजक सदगुरू दयानंद स्वामी, संतोष सोनी, मुन्ना सिंह,राजेश चौधरी, धनंजय गुप्ता, राकेश सिंह,ईश्वर दयाल सिंह, राकेश गिरि,मुन्ना सिंह, गोविंद रजक, गिरि, सरपंच पुत्र पप्पू सिंह,राधा गिरि, पंकज बाबा, मजिस्टर सिंह, ,रजनीश केसरी, तेजनारायण सिंह, अभिषेक कुमार,अरविंद सोनी, आलोक सिंह, राजेंद्र यादव, दिलीप प्रसाद,अजय बाबा, अजय मांझी,मनु साह सहित दर्जनों गणमान्य और श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
परीक्षा नहीं होने से आक्रोशित इंटर के छात्रों ने सड़क जाम कर जताया विरोध
गरीब हॉस्पिटल में 112 मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज,दिनभर लगा रहा मरीजों का तांता
बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा