बालू माफियाओं की लिस्ट में बीजेपी-राजद नेताओं का नाम

बालू माफियाओं की लिस्ट में बीजेपी-राजद नेताओं का नाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार में EOU ने 55 माफियाओं की तैयार की सूची, लोकल पुलिस से मांगा गया इनपुट

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में बालू माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। EOU ने प्रदेश के 7 जिलों के 55 बालू माफियाओं की सूची तैयार की है। इस सूची में बीजेपी-राजद नेताओं के नाम के साथ एक पत्रकार का नाम भी शामिल है।
EOU की लिस्ट में लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के साथ साथ बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार और उनका भाई जीवन कुमार का नाम शामिल है। EOU ने लोकल पुलिस से इन माफियाओं से संबंधित इनपुट मांग की है। इनपुट मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी।

राज्य सरकार ने कार्रवाई के दिए निर्देश

राज्य सरकार ने बालू माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को जिम्मेदारी सौंपी है। EOU ने 55 माफियाओं को लोकल पुलिस से पूरी रिपोर्ट मांगी है।सुभाष यादव के पटना, दिल्ली, धनबाद स्थित कार्यालय और आवास पर 2018 में आईटी की टीम ने छापेमारी की थी। 2018 में आयकर विभाग की टीम ने सुभाष यादव के पटना, दिल्ली, धनबाद के कार्यालय में छापेमारी की थी। दिल्ली और धनबाद के ठिकानों से बालू खनन और दूसरे अन्य कारोबार से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए थे। इस जांच के आधार पर ईडी ने छापेमारी की थी।
इस लिस्ट में शामिल सभी नाम
अजय यादव, थाना रानीतालाब जिला पटना।

धनंजय कुमार, थाना रानीतालाब जिला पटना।

संतोष कुमार, थाना रानीतालाब जिला पटना।

मंजय कुमार, थाना बिहटा जिला पटना।

डॉ अशोक कुमार, थाना बिहटा जिला पटना।

अजय गोप, थाना रानीतालब जिला पटना।

सुनील यादव, थाना पालीगंज जिला पटना।

सुग्रीव यादव, थाना पालीगंज जिला पटना।

चंदन सिंह, थाना बिहटा जिला पटना।

जीवन कुमार भाजपा एमएलसी जिला पटना।

धीरज कुमार, थाना बिहटा जिला पटना।

अशोक गोप, थाना मनेर जिला पटना।

अंजनी सिंह, थाना थाना रानीतालाब जिला पटना।

सुभाष यादव, दानापुर जिला पटना

विदेशी राय उर्फ अमरेश राय, थाना कोईलवर जिला आरा।

अनिल राय, थाना कोईलवर जिला आरा।

सतेंद्र पांडेय, थाना कोईलवर जिला आरा।

सुनील राय, थाना बड़हरा जिला आरा।

शिवपाल पांडेय, आरा जिला भोजपुर।

मनोज पांडेय, थाना इमादपुर जिला भोजपुर।

भानु सिंह, थाना चांदी जिला भोजपुर।

सोनु खान उर्फ सरताज आलम, थाना- कोईलवर, जिला- भोजपुर।

पुंज कुमार सिंह उर्फ पुन्जय, थाना-कोईलवर, जिला- भोजपुर।

पंकज और कमलेश (मेसर्स आदित्या मल्टीकॉम प्रा०लि०, जिला औरंगाबाद।

पिंकू सिंह, थाना बारूण जिला औरंगाबाद।

उदय सिंह थाना-बारूण, जिला-औरंगाबाद।

अमित कुमार उर्फ गुड्डू यादव थाना-बारूण, जिला-औरंगाबाद।

नन्दजी चौधरी, औरंगाबाद।
अजय सिंह यादव, औरंगाबाद।

कन्हैया शर्मा, औरंगाबाद।

अजीत कुमार अकेला, औरंगाबाद।

गुड्डू राय, थाना डोरीगंज जिला सारण।

मुकलेश राय, थाना डोरीगंज, जिला सारण।

मनीष, जिला सारण।

आजाद, जिला सारण।

मनोज यादव, जिला सारण।

प्रमोद सिंह, थाना-दिघवारा, जिला-सारण।

अशोक राय, जिला सारण।

राजा राय, जिला सारण।

रामनाथ सिंह, थाना डेहरी, रोहतास।

मनोज कुमार सिंह थाना-डिहरी जिला-रोहतास।

एक पत्रकार, डिहरी, रोहतास।

अंशु कुमार उर्फ सिपू राय थाना-नासरीगंज जिला-रोहतास।

आलोक सिंह, मोहनिया।

आफताब आलम जिला रोहतास।

अमित सिंह मोहनिया।

गौरव सिंह रोहतास।

पंकज सिंह रोहतास।

सतेन्द्र सिंह उर्फ सतेन्द्र थाना- हुलासगंज, जिला- जहानाबाद।

विभीषण यादव थाना+ जिला- बांका।

निलेश यादव थाना-रजौन, जिला- बांका।

संजय यादव पे० रणजीत यादव, थाना-रजौन, जिला- बांका।

छोटु यादव, थाना-रजौन, जिला- बांका।

बादल यादव, थाना+ जिला- बांका।

आजाद यादव, थाना+ जिला- बांका ।

 

यह भी पढ़े

औरंगाबाद पुलिस  ने लोडेड पिस्टल के साथ दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार

प्रेमिका ने प्रेमि का काटा प्राइवेट पार्ट, शादी से इनकार किया प्रेमी, प्रेमिका ने उठाया यह कदम

सिसवन की खबरें : मूसलाधार बारिस जन जीवन प्रभावित, बिजली आपूर्ति बाधित

चौपाल लगाकर किसानों को कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी

मशरक की खबरें :  बैक से रूपये निकाल जा  रहे सेवानिवृत्त  सेना के जवान से  22 हजार रखा  छीना

उत्तरप्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, सत्तर से अधिक लोगों की मौत

चुनिंदा टिप्पणियों को हटाना तर्क से परे- राहुल गांधी

बिहार से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजेगी भाजपा- सम्राट चौधरी

सुपारी किलर सुमित कुमार सिंह उर्फ चवन्नी सिंह का हुआ एनकाउंटर

Leave a Reply

error: Content is protected !!