भाजपा ने सीएम पर अंगुली उठाने वाले MLC टुन्ना जी पांडेय को   किया निलंबित 

भाजपा ने सीएम पर अंगुली उठाने वाले MLC टुन्ना जी पांडेय को

  किया निलंबित

 

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को परिस्थितियों का सीएम कहने वाले  भाजपा के विधान पार्षद टुन्‍नाजी पांडेय को उनकी पार्टी ने निलंबित कर दिया है। इस मामले को लेकर बिहार भाजपा और जदयू  आमने सामने आ गयी  थी। भाजपा के एमएलसी ने मुख्‍यमंत्री पर जबरन सत्‍ता हथियाने का आरोप लगाते हुए उनके जेल जाने तक की बात कह दी थी। जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने इस मसले पर सीधे भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जायसवाल से सवाल पूछा था, जबकि जदयू के प्रवक्‍ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा था कि मुख्‍यमंत्री अंगुली उठाने वाले की अंगुली तोड़ दी जाएगी।

मामला गरमाने के बाद भाजपा ने अपने विधान पार्षद को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बाद विधान पार्षद ने अपने रूख में नरमी लाने की बजाय और भी कड़े बयान दिए और कहा कि पार्टी चाहे तो उनपर कार्रवाई कर सकती है। आज सुबह वे राजद के पूर्व सांसद और लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे शहाबुद्दीन के घर चले गए थे। विधान पार्षद ने शहाबुद्दीन की मौत के लिए मुख्‍यमंत्री को जिम्‍मेदार ठहराया था। एमएलसी ने कहा था कि उन्‍हें परिस्थितियों का मुख्‍यमंत्री कहे जाने के कारण ही राजद सांसद को तिहाड़ भेजा गया। अपने नेता के रूख को देखते हुए भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष ने उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया।

यह भी पढ़े 

नाबालि से रेप के बाद  कर दी हत्या! अगवा हुई पूजा की मिली लाश, चेहरे को तेजाब से जलाया

 मासूम जिसे बड़े पापा बुलाती थी, वही करता था हैवानियत, पांच माह की गर्भवती हुई तो खुला राज 

प्रेमी युगल फरार हुए तो लड़के की मां को बंधक बनाकर काटे बाल

लॉकडाउन में देर हो रही थी रात शराब और शबाब की  पार्टी,15 गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!