सिधवलिया प्रखंड कार्यालय मेंं भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के प्रांगण मे आयोजित जनता के जनादेश के अपमान के विरोध में एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय सिँह ने किया l धरना के दौरान बैकुंठपूर् के पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2020 में बिहार की जनता से यशस्वी प्रधानमंत्री जी और एन डी ए को मिले जनादेश का सिर्फ अपमान ही नहीं किया बल्कि जनता के साथ विश्वासघात भी किया है। जिस जंगलराज के विरुद्ध बिहार की जनता ने आपको जनादेश दिया था उस जनता के जनादेश का अपमान करने में आपको तनिक भी शर्म नही आई है।
नीतीश जी, आप बिहार के जनता को 2005 के पूर्व वाला बिहार बनाने के लिए निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बोलते हैं कि भाजपा ने उनका सम्मान नहीं किया तो आपसे पूछना चाहता हूँ कि जब भाजपा ने आपको 2020 का विधानसभा चुनाव से पहले कह दिया था कि आपको मुख्यमंत्री बनायेगी और आपकी पार्टी तीसरे नम्बर की पार्टी बनी l उसके बाद भी आपको मुख्यमंत्री बनाया तो क्या इसे अपमान कहते हैं क्या? नीतीश कुमार ने शुरुआत से ही विश्वासघात का सहारा लिया है। राजद अगर जिंदा है तो उसमे नीतीश कुमार का अहम योगदान है जिस राजद को 2010 विधानसभा चुनाव में जनता ने 23 सीटों पर निपटा दिया था उसे नीतीश कुमार ही अपने कपट के बदौलत जिंदा रखे हैं।
मिथिलेश तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि जब 2017 में आप राजद को छोड़ कर आये थे तो बोल रहे थे कि राजद पुरानी वाली ही गुंडों की पार्टी है तो फिर 5 सालों बाद राजद शुद्ध पार्टी कैसे हो गई कहीं अंदर ही अंदर आप राजद के लिए शुद्धिकरण का कार्य तो नहीं कर रहे थे। आपही के पार्टी के नेता बोलते हैं कि आपके पेट में दांत है, आप विश्वासघाती हैं l इन सभी बातों को आप साबित कर रहे हैं।
वही, विधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबु ने संबोधित करते हुए कहा की बिहार एन डी ए की सरकार मे विकास की अग्रतर था l ये बात नीतीश कुमार को राश न आई और उन्होंने पल्टी मार दी और गुंडों की पार्टी वाली राजद के साथ गठबंधन कर लिया और बिहार के जनता के जनादेश का अपमान किया है। जिला भाजपा प्रभारी अशोक सिंह ने कहा की बिहार जनता नीतीश कुमार को आने वाली चुनाव मे करारा जवाब देगी और आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार को बिहार से उखाड़ फेकेगी।
मौके पर वृज किशोर सिंह, रवि सिंह, संजय सिंह, शिवबालक कुशवाहा, चंदन सोनी, हेमंत कुशवाहा, शुभनारायन सिंह, धनु पांडेय हैप्पी दुबे, mukhiya गुड्डू सिँह, गोल्डन सिँह प्रदीप पाण्डेय, आदि लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: CRPF जवान का शव पहुंचा पैतृक गांव
Raghunathpur:घर-घर तिरंगा लगाने हेतु बडुआ पैक्स अध्यक्ष ने बांटी झंडा
रघुनाथपुर में भाई को राखी बांधने के बाद बहन ने बांटी तिरंगा