बिहार सरकार के असफलता के विरोध में भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बिहार सरकार के असफलता के विरोध में भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले रविवार को भगवानपुर बाजार में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह के अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । इस अवसर पर विगत 13 जुलाई को शिक्षकों में मांग को लेकर भाजपा द्वारा पटना में विधानसभा घेराव के समय बिहार सरकार के पुलिस द्वारा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । इस अवसर पर पटना में सांसद पर हुई पुलिस की लाठी चार्ज का प्रदर्शनी पोस्टर के माध्यम से लगाया गया था ।

इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार बिहार के दस लाख बेरोजगार युवकों को कब नौकरी देगी । शिक्षकों को बिहार सरकार ठगने का काम बंद करें । पुलिस के पिटाई से शहीद हुए भाजपा नेता विजय सिंह के मामले को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनमत का आदर नही किया ।

कुर्सी के लिए जंगल राज के संरक्षक से हांथ मिला लिया है । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के खिलाफ चलाए गए हस्ताक्षर को राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा । उन्होंने कहा कि महराजगंज क्षेत्र का विकास बिहार के लिए नजीर है । क्षेत्र का विकास अपना धर्म समझा । 13 जुलाई को शांति पूर्वक मार्च पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर अपनी हिटलरशाही का परिचय दिया है । उन्होंने नीतीश कुमार को ललकारते हुए कहा कि सरकार के पास लाठी एनजीओ कि बिहार का आवाज दबा दे ।

इस अवसर पर सिवान जिला भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इशारे पर सांसद पर पुलिस द्वारा
लाठी चार्ज कर जानलेवा हमला करना लोकतंत्र पर हमला है ।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भाजपा के लोक प्रियता से घबरा गई है । जिला मंत्री रंजीत प्रसाद ने भी बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार में अपराध उद्योग का रूप ले लिया है । प्रदेश भाजपा नेता अजीत सिंह ने कहा कि बिहार सरकार का दिन लद गया है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा बिहार के निरंकुश सरकार को उखाड़ फेका जाएगा ।

सभा का संचालन पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय ने किया । इस अवसर पर दारा सिंह , सुनील ठाकुर , लोकेश नाथ पांडेय , बिरेंद्र सिंह , अमिताभ सिंह , कर्ण सिंह , काली चरण प्रजापति , श्री निवास शर्मा आदि उपस्थित थे ।

 

यह भी पढे

हिंदी का गुलाम नहीं बनेंगे-एमके स्टालिन

रेड लाइट एरिया से चौंकाने वाली खबर: पुलिस भी हैरान, जानें हकीकत

महिलायें अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकती है-राष्ट्रपति जी

फर्जी पेटीएम अकाउंट बनाकर ठगी की गयी 50377 रू0 एक सप्ताह के अन्दर वापस कराया गया

बिहार के नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा ! महागठबंधन की बैठक में सीएम ने दिया भरोसा

मशरक तख्त टोला गांव में युवक को सांप ने डंसा, निजी क्लीनिक में भर्ती

Leave a Reply

error: Content is protected !!