*पंडित छन्नूलाल मिश्र से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पत्नी और बेटी के निधन पर जताया शोक, न्याय का दिलाया भरोसा*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को पद्मविभूषण पंडित छन्नू लाल मिश्र से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने पंडित छन्नूलाल मिश्र की पत्नी और बेटी के निधन पर शोक संवेदना जताई। प्रदेश अध्यक्ष ने पंडित मिश्र को उनकी बेटी के निधन पर हो रही जांच में न्याय का भरोसा दिया है। छन्नू लाल मिश्र ने भी जांच समिति पर पूरा भरोसा जताया और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी कहा है।भाजपा अध्यक्ष से पंडित छन्नूलाल मिश्र ने कहा कि सीएम योगी के निर्देश पर शासन की टीम जांच कर रही है। हम लोगों को जांच टीम पर पूरी विश्वास है। बस हमें अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिये।बता दे, पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्रा की बड़ी बेटी संगीता मिश्रा के मौत प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित जांच कमेटी टीम के नौ अधिकारी गुरुवार को लखनऊ से वाराणसी पहुंचे थे और टीम ने उनसे और उनके परिवार से अस्पताल में भर्ती होने के दिन से लेकर मृत्यु के समय तक के दिनचर्या के बारे में विधिवत पूछताछ की थी।कोरोना काल में दविगंत हुए कार्यकर्ताओं के परिवारजनों से मिलने निकले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह इसी क्रम में विभाग कार्यवाहक स्व. रत्नदीप अग्रवाल, स्व. नंदन वर्म, स्व. प्रो. रेवा प्रसाद, काशी क्षेत्र के मंत्री स्व. मोहितोष नारायण व अन्य दिवंगत कार्यकर्तओं के आवास पर भी वह शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे।