बीजेपी तय करेगी जिला परिषद प्रत्याशियों का नाम, बीजेपी के बैनर तले लड़ेंगे प्रत्याशी
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के महाराजगंज की जिला परिषद क्षेत्र संख्या-32 में जिगरहवां शिव मंदिर परिसर मे भाजपा की बैठक वंदेमातरम गीत की प्रस्तुति से किया गया। इसकी अध्यक्षता पूर्वी मंडल कार्यकारी अध्यक्ष राहुल सिंह ने की। जिसमें विधानसभा भाजपा महाराजगंज के प्रभारी सह जिला मंत्री सांसद प्रतिनिधि अवधेश पांडेय जिला परिषद -32 के पार्टी के प्रभारी विधानसभा विस्तारक दरौली मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व विसतारक और पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य दिलीप कुमार सिं, सरपंच विद्याभूषण सिंह, पूर्व मुखिया शेषनाथ सिंह, पंचायत अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह,मुखिया परमात्मा प्रसाद, पूर्व उपमुखिया आनंदी सिंह, बीरेंद्र शर्मा,उदय महाराज सहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व भाजपा विस्तारक दिलीप सिंह ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी बहुत मजबूती के साथ जनसेवा कर रही हैं। चाहे केन्द्र की सरकार हो या फिर राज्य की सरकार हो। हम बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इसी सोच को लेकर भाजपा आगे बढ़ते हुए बिहार के सभी जिला परिषद क्षेत्र में अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को चुनाव में उतारना चाहती हैं। इसी को लेकर महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र में पड़ने वाले पांच जिला परिषद क्षेत्रों में बैठकें चल रही हैं। जहां उम्मीदवारों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा किया जा रही है। महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले दो जिला परिषद क्षेत्रों की बैठक में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पोखरा की बैठक में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए इसके विषय और उद्देश्य को बताया था।गुरुवार को हुई दूसरी बैठक में प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह ने पार्टी द्वारा प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया बताई। वहीं जिला मंत्री अवधेश पाण्डेय ने कहा कि अभी बैठक में भाजपा पंचायत प्रभारियों तथा उस क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं से राय विचार करने हेतु बैठक कर उम्मीदवार के नाम जिला को भेजा जाएगा। फिर जिला कमेटी इससे प्रदेश ईकाई को भेजेगी और वहां पर नाम तय किये जाएगें। वहीं तय प्रत्याशी के पक्ष में हम सभी कार्यकर्ताओं को लगकर उसकी जीत सुनिश्चित करानी होगी।वहीं प्रत्याशी को भी पार्टी के प्रति समर्पित रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। उपस्थित लोगों से राय भी ली गयी और कहां गया कि जो भी कार्यकर्त्ता उम्मीदवार बनना चाहते हैं, वे अपने आवेदन पार्टी को देंगे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तय करेंगे कि उम्मीदवार किसको बनाया जाए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय से हुआ।
यह भी पढ़े
60 साल से अधिक उम्र के 735 लोगों ने लिया कोरोना टीका का पहला डोज