भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया होली मिलन समारोह
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास परिषर में सभागार कक्ष में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी. वहीं सांसद राजीव प्रताप रूडी ने वीडियो कांफ्रेंस कर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को होली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में पारस्परिक होली गीतों एवं रंग गुलाल के साथ उल्लास पूर्ण माहौल देखने को मिला वहीं इस दौरान रंग गुलाल अबीर और होली गीतों के बीच भाजपा नेता कार्यकर्ता झूमते नजर आए.वही भोज का आयोजन किया गया था.भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि होली एक और जहां बुराई पर अच्छाई का जीत का त्यौहार है. वही होली के सभी रंगों में कुछ ना कुछ सकारात्मक संदेश छिपा है.
उन संदेशों को हमें जीवन में उतरना चाहिए. होली का पर्व सौहार्द और आपसी प्रेम का संदेश देता है.होली मिलन समाज को एकजुट रहने का संदेश देता है. कार्यक्रम में भाजपा नेता राकेश सिंह ने कहा कि होली में समाज हर वर्ग रंग में सरोबार होकर उत्साह से भरा दिखता है. रंगों के इस त्यौहार में किसी का भेदभाव नहीं होना चाहिए. तभी होली के रंग का उत्साह समाज को खुशहाल बना सकता है. होली में रंग खेलने के अलावा दूसरा सबसे बड़ा महत्व यह है कि इसमें एक दूसरे से मिलने के लिए होली मिलन का आयोजन होता है.
मौक पर भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, भाजपा नेता राकेश सिंह,मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह, भाजपा सारण पूर्वी मनोज सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सोनी,निरंजन शर्मा, क्षेत्रीय प्रभारी अनिल सिंह, बलिराम तिवारी, कामेश्वर ओझा,युवा मोर्चा अध्यक्ष उज्जवल सिंह,आलोक रंजन, अजय गिरी, संतोष कुमार सिंह, निरज सिंह, सुमित सिंह, रजनीश सिंह, निर्मला सिंह, ममता मिश्रा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल थे.
यह भी पढ़े
दिल्ली की 10 पर्सेंट महिलाओं को भी नहीं मिलेगा लाभ:संजय सिंह
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा-दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा मेरी है,सरकार द्वारा उठाए कदमों को गिनाया
चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता’, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान*
मुरादाबाद से हिजबुल मुजाहिदीन का आंतकी उल्फत गिरफ्तार, पीओके में ली थी ट्रेनिंग