भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर जताई खुशी, शिमला में हुए लाइव प्रसारण को देखा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक भाजपा दक्षिणी मंडल के मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र के किसान भी उपस्थित रहे। केंद्र सरकार के 8 साल का जश्न मनाने को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी शिमला में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम”गरीब कल्याण सम्मेलन को ऐतिहासिक रिज मैदान से देशवासियों को संबोधित किया।
जिसका सीधा लाइव प्रसारण भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा देखा गया। गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत केंद्र के 8 मंत्रालयों की 16 योजनाओं के तहत देश के हर जिले से चयनित लाभार्थियों से पीएम मोदी ने आधा घंटा तक वर्चुअल संवाद कियाǃ
इस संवाद के तहत बिहार राज्य के जिला बांका के किसान ललिता देवी से प्राप्त होने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि लाभ योजना, उज्जवला गैस योजना के विषय में मोदी जी ने
बातचीत किया, त्रिपुरा के पंकज साही जो मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के निवासी हैंǃ
उन्हें प्राप्त होने वाले वन नेशन राशन कार्ड, नल से जल योजना के विषय से होने वाले लाभ के प्रति वर्चुअल संवाद किया, कर्नाटक राज्य के किसान संतोषी जी से आयुष्मान भारत कार्ड से स्वास्थ संबंधी होने वाले लाभ के विषय में जानकारी प्राप्त की, पीएम मोदी ने इसके साथ साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों से वर्चुअल संवाद किया। मौके पर कार्यक्रम की समाप्ति पर लोगों को सम्बोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने कहां कि केंद्र सरकार के 8 वर्षों के कार्यकाल को लेकर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं के विषय में देश की जनता को बताया जा रहा है, आज देश की जनता मोदी सरकार के कार्यकाल से काफी प्रभावित है, क्योंकि इस सरकार के अंतर्गत मिलने वाली सभी लाभकारी योजनाएं देश के सभी परिवारों तक पहुंच रहा है, चाहे वह उज्जवल गैस योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, किसान सम्मान निधि योजना हो, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड योजना हो, या सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई जाने वाली सभी योजनाएं सीधे जनता के पास पहुंच रही है।
यह भी पढ़े
कनीय विद्युत अभियंता आनंद कुमार पटेल का हुआ स्वागत
खैनी, गुटखा खाने वालों का 11 साल उम्र हो जाता है कम
स्किल का विकास ही शानदार कैरियर का आधार: हिमांशु कुमार
नवगठित बसंतपुर नगर पंचायत के 11 वार्डो में , दस हजार 418 मतदाता
तम्बाकू निषेध दिवस विशेषः- आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों को आमंत्रित करता तम्बाकू