- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी
नेहरूआ में घर घर जाकर मिट्टी लेते भाजपा कार्यकर्ता
पंचदेवरी, एक संवाददाता । 1947 के आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए भाजपा की ओर से मेरी माटी, मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के घरों से मिट्टी को इकट्ठा कर उनके परिजनों को दिल्ली में सम्मान मिलेगा। बुधवार को पंचदेवरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भृंगीचक गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी संसारी मिश्र के घर पर पहुंचकर उनके पौत्र दुखी मिश्र और अन्य परिजनों से मिट्टी की कलश में मिट्टी भरकर लिया । इससे पहले नेहरूआकला, मझवलिया, भाठवां आदि गांवों में घर घर जाकर मिटटी लिया । इस दौरान दर्जनों लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद और संसारी मिश्र अमर रहे नारे लगाते रहे। बिहार के विभिन्न जगहों से एकत्रित किए यह मिट्टी को लेकर भाजपा के वरीय नेता दिल्ली में किसी एक जगह को चिन्हित कर देश के विभिन्न जगहों से आए। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करेगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा पार्टी की ओर से 1947 के शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान को लेकर पूरे देश भर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बिहार से भी विभिन्न जगहों से 1947 के आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को चिन्हित कर उनके घर से मिट्टी को लेकर दिल्ली में उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। उनकी जो प्रमुख मांगे हैं वह भी सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा। संसारी मिश्र के पौत्र दुखी मिश्र अपने दादा की योगदान को याद करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। जो तिरंगा फहराने के दौरान अंग्रेजों ने उन्हें गोलियां चला दी थी। उनके सदहत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर पंचदेवरी मंडल के मझवलिया शक्ति केंद्र के चंद्रभान राय, पंचदेवरी भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक बर्नवाल, प्रशांत कुशवाहा, रामायण गिरी, अतुल गिरी, रवि प्रताप सिंह, सुमंत सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहें ।