भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ निकाला आक्रोश रैली एवं किया पुतला दहन
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
पंजाब के भटिंडा के तेज़पुर फ्लाइओभर के पास से प्रधानमंत्री का गाड़ी रोकी गई तथा हमला बोला गया है । जिसके विरुद्ध सिधवलिया प्रखंड स्थित सिधवलिया बाजार में आक्रोश मार्च निकाला गया एवं पुतला दहन किया गया। आक्रोश मार्च सिधवलिया थाने से लेकर सिधवलिया बाजार,
स्टेशन चौक, बुचेया रेलवे ढाला होते हुए पुनः सिधवलिया मिल गेट चौक के प्रांगण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी,तथा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया गया l
मार्च में आक्रोश रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी तथा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाकर उनकी दीर्घायु होने की कामना की गई।
मौक़े पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष व्यास सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष तेजश्वर मिश्र, भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष गोल्डेन प्रताप सिंह, विजय सिंह, विजय यादव, कृष्णा सिंह, लालबाबू पटेल, रविश सिंह, जलेश्वर सिंह, धीरज सिंह, राजन सिंह, मुन्ना
पाल, मंतोष सिंह, विक्की पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, शेषनाथ साह, विजय राय, कृष्णा , लालबाबू पटेल सहित सैकड़ो भाजपाई लोग शामिल थे l
यह भी पढ़े
मशरक के ब्राहीमपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
मिनी टी ट्वेंटी कप पर धोबवल का कब्जा
मुखिया संघ के अमनौर प्रखण्ड अध्यक्ष बनी डॉ.निर्मला सिंह‚ उपाध्यक्ष बने मुखिया प्रतीक कुमार
प्रवासी मजदूर फिर लौटने लगे अपने घरों की ओर.