BJP की सरकार को देश से करना है बाहर, हो रहा केवल विनाश–KCR
मिलकर बैठे हैं, महफ़िल में जुगनू सारे, ऐलान ये है कि सूरज को हटाया जाए।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव भी शामिल हुए. कार्यक्रम में गलवान में शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद की राशि दी गयी. साथ ही, हैदराबाद हादसे के पीड़ित परिवारों को भी मदद राशि दी गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला किया है.
उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता तो विकास की गति तेज होती. ऊपर से राज्य का विकास फंड कम कर दिया गया. मीडिया पर कब्जा कर लिया गया है. जिनको काम नहीं करना होता है वो केवल प्रचार करते हैं. आज देश में केवल प्रचार हो रहा है, काम हो ही नहीं रहा है. कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद थे.
नीतीश कुमार ने किया के. चंद्रशेखर राव का स्वागत
बुधवार को तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आए हैं. उनके पटना पहुंचने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. वो उन्हें रिसीव करने खुद एयरपोर्ट पर गए. यहां से वे सीधे गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के सपूतों और हैदराबाद दुर्घटना में मृतकों के भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की मदद राशि दी. वहीं हैदराबाद हादसे में मरे गए कामगारों के परिवारों को 5- 5 लाख की मदद दी गयी.
बिहारियों के साथ खड़ा रहा केसीआर
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केसीआर ने हमेशा बिहारियों के लिए अच्छा काम ही किया है. कोरोना के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग हैदराबाद में फंस गए थे. केसीआर ने वहां से निकलने में काफी मदद की. उन्होंने पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया.
अमन चैन के साथ ही विकास संभव: तेजस्वी यादव
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के सभी लोगों को एक साथ मिलकर अमन चैन स्थापित करना है. समाज में अमन चैन होगा तबही विकास संभव है. कुछ लोग समाज में जहर परोस रहे हैं. हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती समाज से इस जहर को मिटाना है. इस पर मिलकर काम करना होगा. वहीं कार्यक्रम में तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि काफी समय से दिल में बोझ थी कि पटना आए और इस पावन धरती पर शहीदों का सम्मान और मदद करें. शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आज बिहार की पावन धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
मिलकर बैठे हैं, महफ़िल में जुगनू सारे… बीजेपी का तंज
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए विपक्ष को एकजुट करने के इरादे से बिहार आए तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को लेकर बिहार बीजेपी ने निशाना साधा है। बिहार बीजेपी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें केसीआर, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव साथ बैठे हुए हैं। इसके ऊपर कैप्शन में बीजेपी ने लिखा है कि ‘”मिलकर बैठे हैं, महफ़िल में जुगनू सारे, ऐलान ये है कि सूरज को हटाया जाए।
दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। कई सालों से गैर-कांग्रेसी गैर-भाजपा मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहे राव ने कहा-अब हमें भाजपा मुक्त भारत की जरूरत है। केसीआर ने इस दौरान कहा कि सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए और भाजपा मुक्त भारत का नारा लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए केसीआर ने कहा कि हमारी ये मुहिम अबतक उड़ान नहीं भर पाई है लेकिन हमें भरोसा है कि नीतीश कुमार इसे आवश्यक गति प्रदान कर सकते हैं। हालांकि नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि उनके दिमाग में बड़ी तस्वीर है।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार के बीजेपी छोड़कर जाने के बाद से विपक्षी खेमे में उत्साह का माहौल है। कई लोगों को उम्मीद है कि आठ बार के मुख्यमंत्री 2024 के आम चुनावों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष का चेहरा हो सकते हैं। बीजेपी भी नीतीश कुमार पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा के कारण गठबंधन तोड़ा है। बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद केसीआर पहले प्रमुख विपक्षी नेता हैं जिन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की है।
भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टियां एक मंच पर आ गई- विजय सिन्हा
विजय सिन्हा ने कहा कि 15 अगस्त लाल किला के प्राचीर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश को संदेश दिया गया कि भ्रष्टाचार और परिवादवाद पर और जोर से प्रहार शुरू करना है, और इसे उखाड़ फेंकना है. इसी डर के कारण सभी परिवारवादी एवं भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टियां एक साथ एक मंच पर आ गई है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि वर्ष 2014 एवं 2019 में सभी दलों ने गोलबंदी की थी लेकिन सभी नाकामयाब रहे. प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त विकास का कार्य कर रहे हैं.
‘2024 में एनडीए की जीत तय’
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के.सी.आर अथवा किसी भी नेता से मिल ले. लेकिन इनको ना तो कोई प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाएगा और ना ही वर्ष 2024 में इनकी दाल गलेगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन भारी बहुमत से वर्ष 2024 में जीतेगा . एनडीए गठबंधन से अलग होने पर मुख्यमंत्री जी ने जो बहाना बनाया था अब उनकी कलई खुल चुकी है और राज्य की जनता देख रही है.
- यह भी पढ़े……….
- लालू प्रसाद ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया केसीआर का स्वागत
- छपरा में लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने03 कट्टा, एक पिस्टल 25 गोली, 02 खोखा एवं एक चाकू के साथ किया गिरफ्तार
- ज़िले में 1367 टीबी मरीज़ों को नियमित रूप से खिलाई जा रही दवा:
- भगवान श्री कृष्ण का जीवन हर इंसान के लिए अनुकरणीय – रामनारायण दास