भाजपा का एक दिवसीय पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारतीय जनता पार्टी सीवान के द्वारा जिला कार्यालय पर एक दिवसीय पंचायत समिति सदस्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेई जी के तैल चित्र पुष्पांजलि अर्पित एवं बंदे मातरम् शुरु हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष शर्मानंद राम पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक विनोद कुमार सिंह दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में आए हुए पंचायत समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधि का व्यवहार एवं उसकी कार्य कुशलता जनता के साथ संवाद बनाने में मुख्य भूमिका का निर्वहन करता है । जनप्रतिनिधियों को जनता के साथ काफी विनम्रता से और तत्परता से जुड़ा रहना चाहिए जनता की समस्यायों का निराकरण अपने कार्य कुशलता के बल पर तुरंत करना चाहिए । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र मे पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद जनक राम ने कहा कि मोदी जी की सरकार मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार से प्रभावित हो कर गरीबो शोषितो एवं वंचितो तक जनकल्याण कारी नितियो के माध्यम से उन योजनाओ तक पहुंचाना है।
विधानसभा में विरोधी दल के सचेतक जनक सिंह ने कहा की पार्टी का विचार सिद्धांत जन-जन तक पहुंचाना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इससे समाज में जागरूकता रहती है और राष्ट्र में स्थिरता रहती है। अंतिम सत्र में पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने कहा सत्ता अगर सही हाथों में रहतीं हैं तो जनता का अधिक से लोगों को लाभ मिलता है इसका सीधा उदाहरण मोदी जी हैं जबसे मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तबसे चौतरफा विकास हुआ है ग़रीबों के लिए सैकड़ों कल्याणकारी योजनाएं चल रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शर्मानंद राम ने किया । संचालन महामंत्री राजेश श्रीवास्तव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा पंचायती राज प्रकोष्ठ विनय गिरी जिला उपाध्यक्ष डा कुंदन सिंह धन्नजय सिंह मुकेश कुमार बंटी लोकसभा विस्तारक निरेंद्र श्रीवास्तव प्रो सत्यम सिंह बिधा सागर बैठा दिपु सिंह चंदेल मनीष सिंह पूर्व सैनिक रामबाबू प्रसाद गुप्ता अजीत कुमार के साथ सैकड़ों पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पड़ोसी दुकानदार ने ही रची थी रंगदारी की साजिश, 5 लाख नहीं देने पर हुई थी गोलीबारी
सरदार पटेल की जयंती आज, राष्ट्रीय एकता के लिए हमेशा याद किये जाएंगे
शक्ति सुंदरम बने युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश सचिव
मेरे खून का एक-एक कतरा देश को मजबूत करेगा