भाजयुमो नेता ने पंजाब की कांग्रेस सरकार की किया आलोचना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय ने बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की|
जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लापरवाही, देश के साथ साथ पंजाब के विकास को भी रोकने की नाकाम कोशिश है।उन्होंने कहा कि सर्व विदित है कि कांग्रेस हमेशा से देश के विकास,गरीब उत्थान और लोक कल्याणकारी कार्य की विरोधी रही है।
अपने इस कृत्य के लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। श्री पांडेय ने कहा कि भारत के लोकतंत्र के इतिहास में कल का दिन काला दिवस रुप में अंकित हो गया | उन्होंने कहा कि देश व पंजाब की जनता आने वाले चुनाव में काँग्रेस पार्टी को सबक सिखाएगी l
यह भी पढ़े
कर्पूरी ठाकुर समाज संघ बाल कटाई एवं जनकल्याण नाई ट्रेंड यूनियन की हुई बैठक
ग्रामीणों के शिकायत पर बीडीओ ने जनवितरण दुकान का किया जांच,कई शिकायत सामने आयी